पांच हज़ार रुपयों के लिए दोस्त बन गया क़ातिल, हत्या के तरीके को सुनकर सिहर गए लोग

ADVERTISEMENT

पांच हज़ार रुपयों के लिए दोस्त बन गया क़ातिल, हत्या के तरीके को सुनकर सिहर गए लोग
social share
google news

Bihar Crime: दोस्त दोस्त न रहा, प्यार प्यार न रहा, जिंदगी हमें तेरा ऐतबार न रहा...पुरानी फिल्म (Film) का ये गाना (Song) फिल्म में जिस संदर्भ में गाया गया था, हकीकत (Reality) में ये गाना बिहार (Bihar) के गोपालगंज से सामने आई एक वारदात पर पूरी तरह से सटीक बैठती है।

अगर कोई आपसे सवाल पूछता है कि क्या दोस्ती की कोई कीमत हो सकती है। तो शायद आपका जवाब आएगा नहीं। लेकिन बिहार के गोपालगंज से जो किस्सा सामने आया है उसे सुनकर लगेगा कि दोस्ती चंद सिक्कों की खातिर खत्म भी हो सकती है।

बिहार के गोपालगंज में एक किस्सा सामने आया जिसमें एक दोस्त ने महज पांच हजार रुपयों के लिए ही अपने दोस्त का क़त्ल कर दिया। और इस क़िस्से का सबसे दर्दनाक पहलू ये है कि आरोपी दोस्त तब तक अपने दोस्त की छाती पर चाकू से वार करता रहा जब तक उसकी जान नहीं निकल गई। इस घटना के बारे में जिसने भी सुना तो हैरान रह गया। ताजा जानकारी के मुताबिक पता चला है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस वाकये के बाद से ही मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

ADVERTISEMENT

Bihar Crime: मिली जानकारी के मुताबिक ये वारदात गोपालगंज के थाना मुकेरी टोला की है। यहां सिर्फ एक पांच हज़ार रुपये के लेन देन को लेकर दो दोस्तों में इस कदर झगड़ा हुआ कि बात हाथा पायी तक पहुँच गई और देखते ही देखते बात बातों की हदों को लांघकर मरने मारने पर आ गई। इसके बाद एक दोस्त ने चाकू से अपने दोस्त पर तब तक वार किए जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

हालांकि इस वारदात के बाद वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ा और उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मरने वाले की पहचान राजेश प्रसाद के तौर पर हुई जो मुकेरी टोला में रहता था। जबकि उसी के गांव का रहने वाले पिंटू पर हत्या का संगीन इल्ज़ाम लगा।

ADVERTISEMENT

Bihar Crime: चश्मदीदों के मुताबिक राजेश प्रसाद और पिंटू दोनों ही पेशे से मजदूर थे और एक ही साथ एक ही ठेकेदार के लिए दोनों काम किया करते थे। कुछ अरसा पहले दोनों के बीच पांच हज़ार रुपये को लेकर मामूली कहा सुनी हुईथी। लेकिन सोमवार की शाम एक बार फिर दोनों उसी पैसे की बात को लेकर आपस में भिड़ गए।

ADVERTISEMENT

उसी झगड़े के दौरान पिंटू ने चाकू निकाल लिया और राजेश की हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब पुलिस इस मामले में और भी पहलू को खंगाल रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜