Bihar Crime News: पहले बेटी को पीटा, फिर 41 किलोमीटर ठेला चलाकर अस्पताल ले गया

ADVERTISEMENT

Bihar Crime News: पहले बेटी को पीटा, फिर 41 किलोमीटर ठेला चलाकर अस्पताल ले गया
बिहार के समस्तीपुर में एक पिता ने पहले अपनी बेटी की पिटाई कर दी, फिर उसे 41 किलोमीटर ठेला चलाकर
social share
google news

जहांगीर आलम के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Bihar Crime News: बिहार के समस्तीपुर में एक पिता ने पहले अपनी बेटी की पिटाई कर दी, फिर उसे 41 किलोमीटर ठेला चलाकर अस्पताल ले गया।

क्या है पूरा मामला?

ADVERTISEMENT

यहां मंटुन राय नाम का व्यक्ति ठेला चलाकर पैसा कमाता था। वो पटोरी थाना क्षेत्र के उतरी धमौन गांव में रहता है। कुछ साल पहले उसकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति के साथ भाग गई थी। लिहाजा मंटुन अपने बच्चों का भरण-पोषण खुद ही करता है। उसका एक बेटा और बेटी है। उसे शक था कि उसकी बेटी ने उसके पैसे चुरा लिए है। लिहाजा उसने अपनी बेटी की पिटाई कर दी, जिससे उसका पैर टूट गया।

जब मंटुन को अपनी गलती का एहसास हुआ तो वो उसे 41 किलोमीटर ठेला चलाकर अस्पताल ले गया। पहले मंटुन अपनी बेटी को स्थानीय अस्पताल ले गया, जहां डाक्टरों ने उसकी बेटी को सदर अस्पताल ले जाने के लिए रेफर कर दिया।

ADVERTISEMENT

मंटुन के पास रुपए नहीं थे। उसने अपनी बेटी का इलाज कराने के लिए एक बोरा गेहूं ठेला पर लादा फिर घायल बेटी को उस पर लिटा दिया। फिर अपने बेटे और बेटी के साथ अस्पताल पहुंच गया।

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि वहां के डाक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। इस दौरान समाजसेवी कृष्ण कुमार ने पीड़ित बच्ची के बेहतर इलाज के लिए आर्थिक मदद की, जिसके बाद उसे एम्बुलेंस से डीएमसीएच दरभंगा भेज दिया गया। फिलहाल बच्ची का इलाज चल रहा है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜