बक्सर में कातिलों ने मां बेटी का गला काट दिया, मां के साथ पांच साल की बेटी की हत्या से सनसनी
Bihar Crime News: बिहार के बक्सर जिले में एक महिला और उसकी पांच साल की बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई।
ADVERTISEMENT
Bihar Crime News: बिहार में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे। ताजा डबल मर्डर का केस बक्सर से सामने आया है। बिहार के बक्सर जिले में एक महिला और उसकी पांच साल की बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने शनिवार को कहा कि दोनों शव बल्लापुर गांव में मिले हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी 'किसी धारदार हथियार से हत्या' की गई है।
मां व पांच साल की बेटी की गला रेतकर हत्या
पुलिस अफसरों के अनुसार मृतकों की पहचान अनिता देवी (29) और उनकी बेटी सोनी कुमारी के रूप में की गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'जांचकर्ताओं ने घटनास्थल से कुछ वस्तुएं बरामद की हैं, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। हमलावर और हत्या के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है । मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।'
बक्सर में डबल मर्डर से सनसनी
उन्होंने बताया कि जब घटना हुई तो अनिता के पति बब्लू यादव वहां मौजूद नहीं थे क्योंकि वह भोजपुर जिला मुख्यालय आरा गये हुए थे। पुलिस अधीक्षक ने कहा, “अनीता देवी के ससुर, लाला यादव ने पुलिस को बताया कि उनके अन्य बेटों ने उन्हें उनके कमरे के अंदर मृत पाया.. और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। हमने लाला यादव का बयान दर्ज कर लिया है।''
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT