Bihar Crime : नकल करने से क्लास में रोका तो बाहर निकल छात्रों ने लाठी डंडे से पीट पूरा मुंह सूजा दिया

ADVERTISEMENT

Bihar Crime : नकल करने से क्लास में रोका तो बाहर निकल छात्रों ने लाठी डंडे से पीट पूरा मुंह सूजा दि...
Bihar Crime
social share
google news

Bihar Crime News : बिहार में 12वीं परीक्षा के दौरान छात्रों को नकल करने से रोकना एक मजिस्ट्रेट को मुश्किल में डाल दिया. असल में उस स्टेटिक मजिस्ट्रेट पर जानलेवा ( Board Invigilator Attacked) हमला किया गया. कुछ छात्रों ने मिलकर उस मजिस्ट्रेट पर लाठी और डंडों से जमकर पीटा. खासकर उनके चेहरे को निशाना बनाया गया. जिससे उनका पूरा चेहरा सूज गया. अब हालत ऐसी है कि घायल मजिस्ट्रेट पूरी तरह से आंखें भी नहीं खोल पा रहे हैं. इन्हें फिलहाल एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. ये घटना बिहार के बांका जिले की है. घायल हुए अधिकारी का नाम पंकज कुमार जायसवाल है. वो बांका जिले के अमरपुर के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पद पर हैं. इंटर की परीक्षा के लिए इन्हें स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है. 

इनकी ड्यूटी बाराहाट प्रखंड के हरिहर चौधरी इंटर परीक्षा केंद्र पर थी. ये जब भी चेकिंग पर जाते थे तो कड़ाई करते थे. छात्रों को नकल करने से रोकते थे. जिसे लेकर छात्रों में गुस्सा था. इस वजह से सोमवार को दूसरी शिफ्ट में परीक्षा खत्म हुई और ये जब बाहर निकले तो 15 से 20 छात्रों के ग्रुप ने इन पर हमला कर दिया. काफी बेरहमी से पिटाई करने से वो बुरी तरह से घायल हो गए. घायल स्टेटिक मजिस्ट्रेट को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया. पिटाई करने वालों छात्रों की तलाश की जा रही है.

 

ADVERTISEMENT

VIDEO : शम्स की कहानी : क़त्ल चेहरे का, मौत किसी और की, एक हमशक्ल के अजीब मर्डर की कहानी 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜