बेगूसराय में शराब माफिया का तांडव, दरोग़ा और होमगार्ड को कार से रौंदा, दरोग़ा की मौत, होमगार्ड की हालत नाज़ुक
Bihar: बेगूसराय में शराब माफिया ने एक दरोगा और होमगार्ड जवान को कुचल दिया जिससे दरोगा की मौत हो गई, वहीं एक होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल है।
ADVERTISEMENT
बेगूसराय से सौरभ कुमार की रिपोर्ट
Bihar Crime News: बेगूसराय में शराब माफिया ने एक दरोगा और होमगार्ड जवान को कुचल दिया जिससे दरोगा की जहां मौत हो गई। घटना में एक होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका उपचार किया जा रहा है। दरअसल पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के लिए सड़क पर खड़ी थी तभी तेज रफ़्तार ऑल्टो कार ने दरोगा को कुचलते हुए फरार हो गया।
इस घटना में दरोगा सड़क किनारे गिर गये और पत्थर में चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि होमगार्ड जवान जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के छतौना गांव के निकट बुद्धि गंडक किनारे की है।
शहीद नावकोठी थाना में प्रतिनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक खामस चौधरी थे। बताया जाता है कि मंगलवार की रात थानाध्यक्ष नावकोठी को जानकारी मिली कि एक ऑल्टो कार से कोई व्यक्ति शराब ले जा रहा है। जानकारी पर कार्रवाई के लिए रात्रि गस्ती गाड़ी को भेजा गया था। रात के 12:30 बजे के समय ऑल्टो कार को रोकने के लिए पुलिस की गश्ती गाड़ी को छतौना बुढ़ी गंडक नदी पुल के पास लगाके दरोग़ा खामस चौधरी रोड पर खुद खड़े थे और अन्य 3 होम गार्ड जवान भी साथ थे।
ADVERTISEMENT
ऑल्टो कार वाले ने पुलिस की गाड़ी देख अपनी स्पीड बढ़ा दी और पु0अ0नि0 खामस चौधरी को टक्कर मार दी जिससे वे नीचे गिर गए और पत्थर से सिर पर चोट लगने के कारण उनकी वहीं मौत हो गई। एक अन्य होम गार्ड जवान को भी चोट लगी है जिसको सदर अस्पताल में ईलाज कराया जा रहा है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि शराब माफिया को पकड़ने के दौरान एएसआई खामस चौधरी शहीद हो गए हैं सड़क पर ड्यूटी के दौरान ऑल्टो कार उन्हें ठोकर मार दी जिससे उनकी मौत हुई है। घटना के बाद बखरी डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है जो ऑल्टो कार सवार को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
ADVERTISEMENT