Bihar Crime News: प्रेम संबंधों का विरोध किया तो प्रेमिका के चाचा को मार डाला, फिल्म देख रची साजिश

ADVERTISEMENT

Bihar Crime News: प्रेम संबंधों का विरोध किया तो प्रेमिका के चाचा को मार डाला, फिल्म देख रची साजिश
प्रेमिका के चाचा की हत्या
social share
google news

Bihar Murder News: बिहार के मुजफ्फरपुर में सीएसपी संचालक रंजित कुमार की हत्या में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के हत्या के इस मामले में संदीप नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। संदीप की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हत्या की साजिश और साजिश के पीछे की जो कहानी बयान की है वो किसी को भी चौंका देगी। 

दरअसल कत्ल के आरोपी संदीप का स्कूल है। संदीप के स्कूल में मृतक रंजीत कुमार की भतीजी शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। इसी जौरान संदीप की नजदीकियां स्कूल टीचर से हो गईं। संदीप और भतीजी के बढ़ते नजदीकी रिश्ते का रंजीत लगातार विरोध किया करते थे। चाचा की रोज रोज की रोक टोक से परेशान संदीप ने प्रेमिका के चाचा को ठिकाने लगाने का प्लान किया।

प्लान के मुताबिक संदीप ने रंजीत को बातचीत करने के लिए बुलाया। इसी दौरान मौका देखकर संदीप ने रंजीत के सिर पर किसी भारी चीज से हमला बोल दिया और रंजीत की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी ने रंजीत के शव को शहर से दूर बांधकिनारे फेंकदिया। वहींलैपटाप को अलग फिरमृतक की स्कूटी को अलग अलगजगहों पर फेक दिया था।

ADVERTISEMENT

दरअसल पुलिस में 14 जनवरी को साहेबगंज थाना के स्लेमपुर निवासी सीएसपी संचालक रंजीत कुमार के गुमशुदगी की सूचना मिली थी। जांच के क्रम में 15 जनवरी को देवरिया थानाके कर्पूरी चौक के पास बांधकिनारे सुनसान स्थान पर एक बोरे मेंबंद शव बरामद हुआथा। पुलिस टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान कर हत्या कांड का खुलासा करतेहुए दोनोहत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜