Bihar Crime: मुज़फ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, बीच रोड पर फेंका शव

ADVERTISEMENT

Bihar Crime: मुज़फ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, बीच रोड पर फेंका शव
प्रापर्टी डीलर की हत्या
social share
google news

Bihar Crime News: बिहार के मुज़फ्फरपुर मे एक प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दरअसल मुज़फ्फरपुर पुलिस को खबर मिली थी कि सदर थाना इलाके मेंमाधोपुर के पास फोरलेन पर एक शव मिला है। खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौका ए वारदात पर पहुंच गई। पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। 

मृतक की पहचान सतीश कुमार के तौर पर हुई है। सतीश कुमार बीएमपी-6 का रहने वाल था। शुरुआती जांच मं पता चला है कि सतीश को गेली मारी गई है और कातिलों ने शव को बीच सड़क फेंक दिया और फरार हो गए।

मौके पर हत्या की जानकारी मिलते ही सतीश कुमार के परिजन भी पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि सतीश कल शाम को घर से किसी काम से निकले थे। परिजनों की सुबह 7 बजे के आस पास सतीश से आखिरी बार बातचीत हुई थी। इस बातचीत के बाद जब परिजनों ने सतीश को कॉल किया तो उनका फोन स्विच्ड ऑफ जाने लगा। 

ADVERTISEMENT

पुलिस अफसरों के मुताबिक पूरे इलाके के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों की तलाश और हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमें काम कर रही हैं। मृतक के मोबाइल की डीटेल और लोकेशन भी निकाली जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜