Crime News: लेडी कॉन्सटेबल की गोली मार कर की हत्या, बॉयफ्रेंड ने ही लेली जान

ADVERTISEMENT

Crime News:  लेडी कॉन्सटेबल की गोली मार कर की हत्या, बॉयफ्रेंड ने ही लेली जान
Crime News
social share
google news

Crime News: बिहार (Bihar) के कटियार में महिला सिपाही (Lady Constable) की हत्या (Murder) का मामला सामने आया है. परिवार वालों का आरोप है कि प्रभा भारती को प्यार (Love Affair) में फंसा कर उसकी जान लेने वाला उसका बॉयफ्रेंड है.  प्रभा के पिता मनोज ने सात लोगों को नामजद किया है. इसमें दो लोग पूर्णिया और पांच लोग कटिहार के हैं. पिता का आरोप है कि लड़के ने पहले अपना धर्म हिंदू बताया और प्रभा से नजदीकियां बढ़ाई. इसके बाद जब प्रभा को पता चला कि उसका बॉयफ्रेंड छोटू नहीं बल्कि मोहम्मद हसन है तो प्रभा ने शादी करने से मना कर दिया. इस चीज का बदला लेने के लिए मो हसन ने उससे बदला लेने की धमकी दी और जान से मारने की धमकी भी दी.

महिला सिपाही की प्यार में हत्या हो जाने की पूरे इलाके में चर्चा है. प्रभा की बहन प्रतिभा ने बताया कि प्रभा को फलका के रहने वाले छोटू हसन ने प्रेमजान में फंसाया था. जब प्रभा को ये पता चला कि लड़का उसके धर्म का नहीं है तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद आरोपी हसन ने कई बार शादी का दबाव बनाया. शादी ना करने पर उसने प्रभा को जान से मारने की धमकी दी.

दो साल से हसन उर्फ छोटू से परेशान थी प्रभा
महिला सिपाही प्रभा की बड़ी बहन प्रतिभा कुमारी ने बताया कि धर्म बदल कर उसकी बहन को प्रेमजाल में फंसाया गया था. प्रतिभा ने बताया कि दो साल से प्रभा उस रिलेशनशिप में परेशान चल रही थी. प्रभा ने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में घर में किसी को बता नहीं रखा था. किसी को पता नहीं था कि उसकी जिंदगी में कोई लड़का भी है. इसकी जानकारी घरवालों के हाल में ही पता चली थी. आरोपी हसन प्रभा की हत्या के बाद से ही फरार है. हत्याकांड में केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए छापेमारी की जा रही है.

ADVERTISEMENT

Crime News|Social Media

पांच आरोपी के नाम हुई FIR
प्रभा की हत्या में नामजद आरोपियों में फलका के मोरसंडा निवासी हसन उर्फ छोटू, मो सज्जाद, मो इमरान, मो दानिश, अब्दुल कादिर, विराट यादव और प्रियेश यादव शामिल है.

मुख्य आरोपी मो. हसन पर है और बड़े आरोप
महिला सिपाही प्रभा भारती हत्याकांड के मुख्य आरोपी हसन अरसद उर्फ छोटू के बारे में कई संगीन आरोप है. हसन ने 3 साल पहले दिल्ली में शादी की थी और उसकी पहली पत्नी ने उससे परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. हसन ने टाटा 407 ट्रक खरीदा था जिसकी किश्त वो भर नहीं पाया और फिर फाइनांस कंपनी ने नीलाम कराया था. फलका थाने में शराब के मामले में भी आरोपी पर मामला दर्ज है.

ADVERTISEMENT

Murder News|Social Media

आरोपी ने प्रभा को मारी गोली

ADVERTISEMENT

प्रभा के पिता ने बताया कि उनका बेटी घर से कटिहार के लिए निकली थी. ट्रेन पकड़ कर भागलपुर आई और फिर बस में बैठ गई. इसके बाद गेड़ाबाड़ी से ऑटो से जाते वक्त आरोपियो ने प्रभा को ऑटो से उतार कर गोली मार (Gun Shot) कर प्रभा की हत्या कर दी. पिछले कुछ दिनों से बहन को पता चला इस बारे में कि एक शख्स उसे परेशान कर रहा है और उसपर शादी करने का दबाव बना रहा था. 

आरोपी ने की फोटो-वीडियो वायरल
प्रभा के करीबियों का कहना है कि जब वो कोढ़ा थाने में कार्यरत थी तो हसन से शादी करने से उसने मना कर दिया था. इसके बाद हसन ने उसके साथ की फोटो और वीडियो वायरल कर दी थी. वायरल फोटो से परेशान प्रभा ने तीन बार महिला थाना और एक बार सहायक थाना पहुंच कर वायरल वीडियो करने वाले आरोपी के खिलाफ एक्शन लेने को कहा लेकिन कोई ठोस पहल नहीं की गई थी. पुलिस ने हत्याकांड के एक आरोपी मो. कादिर को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपी की तलाश जारी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜