Bihar Crime: कटिहार में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, थाने में तोड़फोड़

ADVERTISEMENT

Bihar Crime: कटिहार में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, थाने में तोड़फोड़
social share
google news

Katihar BJP Leader Murder: बीजेपी नेता (BJP Leader) को उनके घर के सामने गोलियों से भून (Shot Dead) दिया गया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने संजीव मिश्रा को पहले घर से बाहर बुलाया और फिर उसे कई गोलियां मारीं। गोली लगने से संजीव मिश्रा जमीन पर गिर पड़े। आनन फानन में उन्हे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

आशंका है कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बंगाल की ओर भागे हैं। शुरुआती जांच में यह मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। बाजपा नेता की हत्या की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

हत्या के बाद घटना से गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पास के तेलता ओपी थाने में आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया है और थाने में मौजूद वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस की कई टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश जारी है।

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि जहां हत्या हुई यह इलाका अल्पसंख्यक बाहुल्य का इलाका है। इसके बावजूद ये अपने क्षेत्र में मजबूत राजनीति करते थे। संजीव मिश्रा खुद व्यवहार कुशल व्यक्ति थे और सभी वर्गों में इनकी अच्छी पैठ थी। बीजेपी एमएलसी अशोक अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिला प्रशासन की मैं घोर लापरवाही मानता हूं क्योंकि इनको पूर्ण सुरक्षा नहीं दी गई इनके ऊपर लगातार थ्रेट आ रहा था।

मृतक संजीव मिश्रा का इससे पहले भी विधान परिषद चुनाव के दौरान उन पर जानलेवा हमला किया गया था। इस हमले में मिश्रा गोली लगने से घायल हो गए थे। ये भी बताया जा रहा है कि संजीव मिश्रा कटिहार के विधान पार्षद श्री अशोक अग्रवाल के करीबी थे। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए जंगल राज वापसी की बात कहा है और मृतक के परिजन की सुरक्षा की मांग किया है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜