BIHAR CRIME: जमुई में पत्रकार को दिनदहाड़े गोलियों से भूना गया, वजह जानकर होंगे हैरान

ADVERTISEMENT

BIHAR CRIME: जमुई में पत्रकार को दिनदहाड़े गोलियों से भूना गया, वजह जानकर होंगे हैरान
social share
google news

Bihar Crime: बिहार में एक तरफ लोकतंत्र का जश्न मनाया जा रहा है और नई सरकार का गठन हो रहा है, तो उसी बिहार के जमुई में दिन दहाड़े एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

जमुई में दिन दहाड़े एक हिन्दी दैनिक के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने घात लगाकर पत्रकार पर हमला किया और उसे गोलियों से छलनी कर दिया। हालांकि वारदात के बाद पत्रकार को अस्पताल भी पहुँचाया गया लेकिन इलाज मिलने से पहले ही उसकी मौत हो गई। ये वारदात सिमुलतला थाना इलाके में गोपालमारन गांव के पास हुई।

Bihar Crime: मिली जानकारी के मुताबिक इस वारदात में पांच हमलावरों के शामिल होने की आशंका है जो सुबह से ही घात लगाकर बैठे हुए थे। वारदात का शिकार हुए पत्रकार की पहचान गोकुल कुमार के तौर पर की गई। पुलिस के मुताबिक गोकुल कुमार को नजदीक से तीन गोलियां मारी गईं।

ADVERTISEMENT

इस घटना की खबर जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई जिससे हड़कंप मच गया। मृतक गोकुल कुमार के पिता नागेंद्र यादव के मुताबिक पंचायत चुनाव के दौरान हुई रंजिश की वजह से ये वारदात अंजाम दी गई है।

Bihar Crime: बताया जा रहा है कि गोकुल कुमार ने हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में अपनी पत्नी को मुखिया के पद पर उम्मीदवार बनाया था जिसका विरोधी खेमे ने विरोध भी किया था। बताया जा रहा है कि पत्नी को उम्मीदवार बनाना गोकुल कुमार के विरोधियों को इस कदर नागवार गुज़रा कि उन्होंने देख लेने की धमकी दी थी।

ADVERTISEMENT

हालांकि इस घटना में किसका हाथ है अभी कोई भी पूरे यकीन से कुछ नहीं कह पा रहा है। पुलिस अब इस मामले की तहकीकात कर रही है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜