Bihar: जो शराब पियेगा वो मरेगा ही - नितीश कुमार
Bihar Spurious Liquor: एक तरफ बिहार में जहरीली शराब पीने की वजह से 38 लोगों की मौत हो गई, दूसरी तरफ बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने जहरीली शराब पीने वालों को ही दोषी ठहरा दिया।
ADVERTISEMENT
Bihar Spurious Liquor: एक तरफ बिहार में जहरीली शराब पीने की वजह से 38 लोगों की मौत हो गई, दूसरी तरफ बिहार के सीएम नितीश कुमार ने कहा, ' जो शराब पियेगा वो मरेगा ही। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। शराब से देश भर में लोग मरते हैं। लोगों को इससे सचेत रहना चाहिए। विपक्ष शराब के मुद्दे पर राजनीति कर रहा है। जो दोषी है, उन्हें पकड़ा जाएगा।'
बिहार के सारण जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 38 लोगों की मौत हो गई थी। कई लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है। प्रशासन मामले की जांच में जुटा है। मृतकों के परिजनों के अनुसार, मौत का कारण जहरीली शराब का सेवन बताया जा रहा है। ये घटना इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला गांव और मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ में हुई थी।
कैसे हुआ था वाक्या ?
ADVERTISEMENT
Bihar Crime News: संदिग्ध जहरीली शराब कांड में मौतों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। स्थानीय स्तर पर कई लोग इलाजरत हैं। अभी 30 मृतकों की सूची भी प्रशासन ने जारी की गई है। गौरतलब है कि बिहार में शराब बंदी है। ऐसे में यहां जहरीली शराब का सेवन लगातार बढ़ता जा रहा है। कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। अगर ये ही हाल रहा तो प्रशासन इस बात पर विचार करने पर मजबूर हो जाएगा कि बिहार में क्या शराब बंदी हटा दी जाए ?
ADVERTISEMENT