बॉयफ्रेंड की हत्या कर दफनाई लाश, दूसरे दिन रेलवे ट्रैक पर मिली गर्लफ्रेंड की लाश, छपरा में हॉरर किलिंग

ADVERTISEMENT

बॉयफ्रेंड की हत्या कर दफनाई लाश, दूसरे दिन रेलवे ट्रैक पर मिली गर्लफ्रेंड की लाश, छपरा में हॉरर किल...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

छपरा से आलोक कुमार की रिपोर्ट

Bihar Chhapra Murder: बिहार के सारण जिले के सहाजितपुर इलाके में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां कुणाल नाम के युवक को प्रेमिका मनीषा के परिजनों ने धोखे से बुलाकर हत्या कर दी और लाश जमीन में दफन कर दी। हैरानी की बात ये है कि इस हत्या की सूचना खुद कुनाल की प्रेमिका मनीषा ने कुणाल के घरवालों को दी थी। प्रेमिका मनीषा की बताई जगह पर कुणाल के शव को बीती शनिवार को सहाजितपुर थाने की पुलिस ने बरामद किया था। इस मामले में मृतक के पिता कामेश्वर सिंह ने सहाजितपुर थाने में हत्या का केस दर्ज कराया था। 

धोखे से बुलाया हत्या की और लाश दफन कर दी

कुनाल के परिजनों ने हत्या में मोनू कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, भीखम सिंह, ललन सिंह, विजय सिंह, भीखम सिंह की पत्नी और कुणाल की प्रेमिका मनीषा कुमारी उर्फ नौलखा को भी आरोपी बनाया था। इस घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। सिर्फ मोनू सिंह की गिरफ्तारी पुलिस कर पाई है। हैरानी की बात ये है कि मनीषा कुमारी ने जबकि कुणाल के घर वालो को हत्या किये जाने की सूचना दी थी। इसके बाद भी मनीषा को FIR में सह आरोपी बनाया गया था। मनीषा भी वारदात के बाद से लापता थी। पुलिस अभी पहले कत्ल की गुत्थी सुलझाने की कोशिश ही कर रही थी कि 15 अगस्त को एक युवती का शव छपरा शहर स्थित 44 नम्बर रेलवे क्रॉसिंग के पास मिलने की खबर मिली। 

ADVERTISEMENT

दो दिन बाद मिली गर्लफ्रेंड की लाश

शव को देखने से ही प्रतीत हो रहा था कि युवती की हत्या कहीं और करने के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से या पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से रेल ट्रैक पर फेंक दिया गया था। शव फेंके जाने की हड़बड़ी में युवती के शव को रेल ट्रैक के ऊपर रखने की बजाय दोनों रेल ट्रैक के बीच में रख दिया। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि ये शव मनीषा का है। उसी मनीषा का जिसके प्रेमी कुनाल की हत्या कर दी गई थी। पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने इस युवती की पहचान मनीषा कुमारी पिता भीखम सिंह बताया है। इसी मनीषा से कुणाल का प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि युवती मनीषा के परिजन घर छोड़कर फरार है। 

प्यार का खौफनाक अंजाम

यह सम्भावना जताई जा रही है कि युवती मनीषा के परिजनों ने ऑनर किलिंग के तहत हत्या करके शव को घर से इतनी दूर छपरा शहर से गुजरने वाले रेल ट्रैक पर फेंक दिया था। युवती के घर सहाजितपुर थाना क्षेत्र के बंगाली पट्टी से रेल ट्रैक लगभग 30-35 किलोमीटर की दूरी पर है। जानकारी के मुताबिक युवक कुणाल और युवती मनीषा एक ही गांव के रहने वाले थे। इन दोनो के बीच लगभग 6 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग को लड़की के घर वाले पसंद नही कर रहे थे। इस मामले में दोनों परिवार के बीच विवाद भी हो चुका था। यही वजह थी कि मनीषा के परिजनों ने 13 अगस्त को को कुनाल को घर बुलाया और हत्या कर दी थी।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜