सरकारी टीचर को पहले स्कूल से अगवा किया और सीधे मंडप पर ले जाकर बैठा दिया, पकड़ौवा शादी का नया केस

ADVERTISEMENT

सरकारी टीचर को पहले स्कूल से अगवा किया और सीधे मंडप पर ले जाकर बैठा दिया, पकड़ौवा शादी का नया केस
बिहार के वैशाली में सरकारी टीचर को अगवा करके उसकी शादी कर दी
social share
google news

Bihar Crime: बिहार की पकड़ौवा शादी के किस्से और उनकी दहशत से हिन्दुस्तान अनजान नहीं है। कुछ साल पहले इस तरह की शादी की दहशत थी। लेकिन एक बार फिर बिहार से ऐसी ही शादी का किस्सा सामने आया है। यहां बीपीएससी की परीक्षा पास करके हाल में सरकारी टीचर बने एक शख्स की दर्दभरी दास्तां सामने आई जब उसे कुछ बंदूकधारियों ने एक लड़के कोे अगवा करके उसकी शादी करा दी। टीचर को स्कूल से अगवा किया गया था। 

बंदूक के दम पर उठा ले गए 

दरअसल बीपीएससी का इम्तिहान पास करने के बाद एक लड़के की सरकारी नौकरी लग गई। वैसे भी बिहार में सरकारी नौकरी का जरूरत से ज़्यादा क्रेज है। बस जैसे ही लड़के के सरकारी नौकरी पाने की खबर फैली उसके पास दनादन शादी के ऑफर आने लगे। लड़का किसी भी सूरत में जल्दी शादी नहीं करना चाहता था। लिहाजा शादी के प्रस्तावों को ठुकराकर वो अपनी नौकरी में व्यस्त हो गया। एक रोज कुछ हथियारबंद उसके स्कूल में घुसे और बंदूक के दम पर उसे स्कूल से ही उठा ले गए। बताया जा रहा है कि रेपुरा के मध्य विद्यालय की ये घटना है जहां बीपीएससी टीचर गौतम को अगवा कर लिया गया। 

घरवालों ने धरना दिया और जाम लगाया

स्कूल से टीचर के गायब होने की खबर तेजी से फैली और कुछ लोगों ने थाने में इसकी रिपोर्ट भी लिखा दी। गौतम के परिजन इस कदर परेशान हुए कि उन्होंने थाने में रिपोर्ट लिखाने के बाद विरोध में सड़क तक जाम कर दी। इसके बाद पुलिस ने घरवालों को भरोसा दिया कि लड़का सकुशल वापस आ जाएगा। इसी भरोसे पर लोगों ने जाम खत्म किया। इसके बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गई। 

ADVERTISEMENT

शादी के बाद टीचर को बरामद किया

बताया जा रहा है कि पुलिस ने महनार थाना इलाके में नारायणपुर डेढ़पुरा गांव से अगवा टीचर गौतम को बरामद भी कर लिया लेकिन जब वो मिला तो उसके साथ उसकी नई नवेली दुल्हन भी थी। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि उसे जबरन बंदूक के दम पर स्कूल से उठाया और उसकी शादी करा दी गई। टीचर ने बताया कि उसे शादी के लिए ही अगवा किया गया था। गौतम ने बताया कि राजेश राय की बेटी के साथ उसकी शादी की गई है। 

स्कॉर्पियो से पहुँचे थे बंदूकधारी

चश्मदीदों के मुताबिक कुछ दबंक किस्म के लोग स्कॉर्पियो से स्कूल पहुँचे। उनके हाथों में बंदूकें और राइफलें भी थी। और स्कूल पहुँचते ही वो सीधे उस क्लास में पहुँचे जहां गौतम पढ़ा रहे थे। तीन बदमाश गौतम को पकड़कर ला रहे थे जबकि एक बदमाश गौतम को थप्पड़ मार रहा था। 

ADVERTISEMENT

पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल

लेकिन इस घटना के बाद इलाके की पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। आरोप है कि पुलिस के इस शादी और इस वारदात के बारे में अच्छी तरह से पता था लेकिन उसने जानबूझकर मामले को तब तक टाले रखे जब तक शादी की पूरी रस्म नहीं हो गई। पुलिस ने जानबूझकर शादी नहीं रुकवाई। 

ADVERTISEMENT

कानून क्या कहता है

इससे पहले साल 2019 में भी विनोद नाम के एक लड़के को उठाकर उसकी जबरन शादी करवा दी गई थी जिसे बाद में कोर्ट ने अमान्य ठहरा दिया था।  हाल ही में पटना हाईकोर्ट ने राज्य में पकड़ौवा शादी के एक पुराने मामले में फैसला भी सुनाया था। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि जबरदस्ती सिंदूर लगाना या दबाव में लगवाना, हिन्दू मैरिज एक्ट के तहत शादी नहीं कहला सकती। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜