Bihar: छपरा की अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, मकान के उड़े परखच्चे, 4 लोगों की मौत
Bihar News: छपरा जिले के खोदाईबाग गांव की एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लग गई। रविवार दोपहर हुए इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।
ADVERTISEMENT
आलोक कुमार जायसवाल/सुजीत झा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Bihar News: छपरा जिले के खोदाईबाग गांव में रविवार को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लग गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। दो घायल अस्पताल में भर्ती है।
कैसे हुआ हादसा ?
ADVERTISEMENT
खैरा थाना स्थित खोदाईबाग इलाके के ओलहनपुर में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रही थी। रविवार दोपहर अचानक फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हुआ और इस धमाके में मकान के परखच्चे उड़ गए और बचे हिस्से में आग लग गई। घर नदी किनारे बना था जिससे बड़ा हिस्सा ढह भी गया है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए।
बिहार में प्रशासनिक लापरवाही की वजह से कई जिलों में ऐसी विस्फोटकों की फैक्ट्री चोरी छिपे चल रही हैं। जो एक्सप्लोसिव रूल्स ऑफ 2008' का खुलेआम उल्लंघन करती हैं। स्थिति ये है कि बिहार सरकार के जिलों में बैठे सरकारी कर्मियों को ये बात पता है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT