पांच महीने पहले जिसकी मौत का मना चुके थे मातम वो ‘मोमोज’ खाता मिल गया

ADVERTISEMENT

पांच महीने पहले जिसकी मौत का मना चुके थे मातम वो ‘मोमोज’ खाता मिल गया
मोमोज की दुकान पर दिखा लापता निशांत
social share
google news

Noida Momos: बिहार के सुल्तानगंज के गनगनिया का ये किस्सा आपको हैरान कर देगा, क्योंकि जो परिवार अपने परिजन की मौत का मातम बना चुका था वो पांच महीने बाद नोएडा में मोमोज खाते दिखाई दिया। 

रहस्यमय तरीके से हुआ था लापता

असल में बिहार के सुल्तानगंज के गनगनिया से निशांत कुमार चार महीने पहले लापता हो गए थे। उनके ससुरालवालों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद उनकी खूब तलाश की लेकिन फिर भी उनका कहीं कोई अता पता नहीं मिला। यहां तक कि निशांत के परिवार और उनके ससुराल वालों के रिश्तों में भी खटास आ गई और एक दूसरे पर लांछन तक लगाने लगे। निशांत के पिता सच्चिदानंद सिंह ने अपने समधी नवीन सिंह और उनके बेटों पर अपने बेटे को अगवा करने का इल्जाम तक ठोंक दिया। 

लापता होने से पहले निशांत ऐसा दिखता था

गुमशुदगी की वजह से दो परिवारों में झगड़ा 

नवगछिया के ध्रुवगंज के रहने वाले निशांत 31 जनवरी 2023 को अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। घर से लेकर ससुराल तक हर जगह उनकी तलाश हुई मगर उनका कहीं कोई अता पता नहीं मिला। निशांत के घरवालों और उसकी ससुरालवालों के बीच उसके लापता होने के बाद काफी कहा सुनी भी हुई । लेकिन वो नहीं मिला। इसी बीच निशांत का साला अपने काम के सिलसिले में नोएडा आया हुआ था। 

ADVERTISEMENT

भिखारी को मोमोज खाते देखा

नोएडा में सेक्टर 50 की मार्केट में एक रोज उसे एक मोमोज की दुकान पर दाढ़ी मूछ और मैले कुचैले कपड़ों में एक भिखारी नज़र आया जो वहां खड़ा मोमोज को देख रहा था। तब निशांत के साले ने दुकानदार से कहा कि उस भिखारी को मोमोज खाने को दे दे पैसे वो दे देगा। हमदर्दी से भरे उसके साले ने फिर उस भिखारी से पूछा तो उसने अपना नाम निशांत बताया, और पूछने पर अपना पता ध्रुवगंज नवगछिया बताया तो साला गश खा गया।  क्योंकि जिस बहनोई की तलाश में पूरा परिवार पिछले पांच महीने से भटक रहा था। यहां तक कि घर के तमाम लोग मान चुके थे कि निशांत की मौत हो चुकी है और उसके घर में मातम भी मनाया जा चुका था वो बहनोई तो नोएडा में मोमोज खाता दिखाई पड़ा। 

निशांत की हो गई पहचान

असल में इस दौरान निशांत का चेहरा और शरीर काफी बदल गया था। वो बेहद दुबला पतला और बीमार सा दिखने लगा था। जबकि उसकी दाढ़ी मूंछ की वजह से चेहरे की झलक भी बदल गई थी।  निशांत की पहचान होने के बाद उसके साले ने उसके मिलने की सूचना घरवालों को दी। इतना ही नहीं साले ने अपने जीजा की तस्वीर भी अपने मोबाइल से खींच ली थी जिसे उसने घरवालों को दिखाया। 

ADVERTISEMENT

नोएडा में उसके साले को इस हाल में दिखा था निशांत

पुलिसवालों ने निशांत को सुपुर्द किया

इसके बाद सेक्टर 113 की बीट पुलिस पर फोन करके पुलिस कंट्रोल रूम को इत्तेला दी और पूरी कहानी सुना दी। तब पुलिस निशांत को पकड़कर थाने ले गई। पुलिस ने इस मामले में जब दरयाफ्त किया तो उसे मामला सही लगा। तब तमाम औपचारिकताओं के बाद निशांत को उसके साले के हवाले कर दिया गया। 

ADVERTISEMENT

मानसिक हालत खराब

बताया जा रहा है कि निशांत जिस वक्त मिला उसकी मानसिक हालत बेहद कमजोर थी और वो शारीरिक तौर पर भी दुर्बल हो चुका था। पुलिस के मुताबिक निशांत को वहां की पुलिस ने 15 दिनों से भीख मांगकर खाते हुए और आवारा घूमते हुए देखा था। निशांत के मिलने के बाद उसके साले ने नोएडा में रहने वाले अपने परिचितों के साथ मिलकर निशांत को लेकर भागलपुर रवाना हो गए। 

लापता होने की रहस्य

पता चला है कि निशांत की शादी 27 अप्रैल 2022 को पल्लवी से हुई थी। उस समय निशांत मुंबई में कोटक महिंद्रा में नौकरी करता था और शादी के बाद वो पल्लवी को लेकर मुंबई चला गया था। मुंबई में निशांत का अपना खुद का एक फ्लैट भी है। इसी बीच तीज के त्योहार में पल्लवी को मुंबई से उसके पिता और भाई विदा करवाकर लाए थे। 30 जनवरी 2023 को निशांत के साले की शादी थी। तब उसके साले ने अपने जीजा को बुलवाने के लिए उन्हें फ्लाइट का टिकट भिजवाया था। लेकिन 31 जनवरी को निशांत अचानक अपने ससुराल से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜