Bihar Crime: प्रेमिका के पति की हत्या, प्रेमी ने गायब कर दी लाश

ADVERTISEMENT

Bihar Crime: प्रेमिका के पति की हत्या, प्रेमी ने गायब कर दी लाश
social share
google news

Begusarai Murder Case: बेगूसराय में नीतीश कुमार अपहरण (Kidnap) व हत्या (Murder) मामले में पुलिस (Police) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने कत्ल के इल्जाम में मृतक की पत्नी के प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पत्नी को भी सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के दौरान हिरासत में ले लिया है हत्या में पत्नी की भूमिका की जांच की जा रही है।

दरअसल 2 दिसंबर को नीतीश पत्नी को परीक्षा दिलाने जीडी कॉलेज गए थे। जीडी कॉलेज के बाहर से नीतीश कुमार अचानक कहीं गायब हो गया था। परिजनों ने नीतीश को बहुत तलाशने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मिला जिसके बाद परिजनो ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। नीतीश की पत्नी ने इस मामले में अपने पति के अपहरण का आरोप अपने ही मायके वालों और सतौले भाई पर लगाया था।

मर्डर न्यूज़: पुलिस ने जांच शुरु की तो जानकारी मिली कि नीतीश की पत्नी का शादी से पहले ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। नीतीश कुमार की शादी फूल कुमारी से जून 2022 में हुई थी। जानकारी के मुताबिक शादी के बाद भी दोनों के बीच मेल मुलाकातों का सिलसिला जारी था।

ADVERTISEMENT

पुलिस को पता चला कि दोनों की रिश्तों की जानकारी नीतीश को हो गई थी और वो विरोध करता था। एक बार तो मृतक ने जयप्रकाश पंडित को बुलाकर मारपीट भी की थी। जयप्रकाश अपनी इस बेइज्जती का बदला लेने के लिए और नीतीश को रास्ते से हटाने के लिए इस हत्या की साजिश रची।  

बिहार क्राइम न्यूज़: साजिश के तहत जयप्रकाश पंडित ने अपने साथी प्रदुमन पंडित के साथ मिलकर नीतीश को जी डी कॉलेज से अगवा कर लिया। दोनों ने पास के ही जंगल में ले जाकर मफलर से नीतीश का गला घोट कर हत्या कर दी और शव को रेलवे लाइन किनारे झाड़ी में फेंक दिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने नीतीश कुमार का शव बरामद कर लिया है। फिलहाल गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜