शराब स्मगलरों ने दारोगा को गाड़ी से कुचलकर मार डाला

ADVERTISEMENT

शराब स्मगलरों ने दारोगा को गाड़ी से कुचलकर मार डाला
दारोगा खामस चौधरी जिसे अल्टो कार की टक्कर से शराब तस्करों ने मौत के घाट उतार दिया
social share
google news

Bihar Crime: बिहार के बेगूसराय में शराब के तस्करों का आतंक देखने को मिला जब एक दारोगा को कुचलकर मार डाला। इस वारदात में एक होमगार्ड को भी गंभीर रुप से चोटें आई हैं। घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुँचे पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले की तह में जाने के लिए सारे हालात को खंगालना शुरू कर दिया है साथ ही अपनी पुलिस टीम को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी शराब तस्कर को न छोड़ा जाए। 

चेकिंग के दौरान कुचल दिया कार से

खुलासा हुआ है कि बेगूसराय में दारोगा खामस चौधरी जिस वक्त गश्त पर तलाशी अभियान चला रहे थे तभी शराब तस्करों ने वहां से भागने की फिराक में दारोगा को अपननी गाड़ी से टक्कर मार दी। असल में दारोगा खामस चौधरी को खबर मिली थी कि किसी अल्टो कार में शराब की एक खेप ले जाई जा रही है। जानकारी पर  काम करते हुए दारोग खामस चौधरी ने एक टीम के साथ नाका लगाया। आधी रात के बाद करीब 12.30 बजे एक अल्टो कार को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन नजदीक आते ही अल्टो कार ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी और पुलिस दारोगा को टक्कर मारकर वहां से भागने की कोशिश करने लगी। 

बेगूसराय का वो पुल जिससे गिरकर दारोगा की मौत हो गई

पुल से नीचे गिरा दारोगा

इसी बीच दारोगा के साथ मौके पर मौजूद होमगार्ड के जवान को भी कार की टक्कर लगी और वो छिटक कर दूर जा गिरा। बताया जा रहा है कि जिस समय तस्करों ने दारोगा को अल्टो गाड़ी से टक्कर मारी तो कार की टक्कर से दारोगा सीधे पुल से नीचे जा गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

ADVERTISEMENT

सिर पर चोट मौके पर मौत

कार की टक्कर से दारोगा के सिर पर चोट लगी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई जबकि होमगार्ड का जवान घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

गाड़ी का मालिक पकड़ा गया

इस घटना के बाद बेगूसराय के एसपी अपने पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुँचे। इस घटना की जांच के लिए एसपी ने एक जांच टीम बना दी है और अल्टो गाड़ी के मालिक को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की। पुलिस को जल्दी कामयाबी मिल गई। अब आगे की कार्रवाई जारी है। ऐसा नहीं कि ये पहला मौका है जब शराब तस्करों ने बिहार में पुलिस के खिलाफ इस तरह से की वारदात को अंजाम दिया हो। इसी वजह से पुलिस महकमें ने भी अब इस बार कड़ी कार्रवाई का ऐलान किया है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜