Bihar Crime: बेटी का हुआ ड्राइवर से प्रेम प्रसंग, पिता ने दोनों की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंका

ADVERTISEMENT

Bihar Crime: बेटी का हुआ ड्राइवर से प्रेम प्रसंग, पिता ने दोनों की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंका
social share
google news

बेगूसराय से सौरभ कुमार की रिपोर्ट

Begusarai Double Murder: हॉरर किलिंग (Horror Killing) की ये वारदात लाखो थाना के लाखो राजापुर डुमरी चौक की है। बताया जा रहा है कि लाखों पंचायत के पूर्व सरपंच कारेलाल राय के घर एक ड्राइवर (Driver) था। कारेलाल के ड्राइवर नुनु बाबू पासवान का प्रेम प्रसंग (Love Affair) उसकी बेटी (Daughter) रूपम से चल रहा था। यह बात कारेलाल राय को पता चली तो वो आग बबूला हो गया।

ड्राइवर नुनु बाबू पासवान के परिजनों का आरोप है कि पूर्व सरपंच पति कारेलाल राय दीपावली की रात अपने सहयोगियों के साथ नुनु बाबू के घर पर पहुंचा और चालक नुनुबाबू पासवान को बुलाकर अपने साथ ले गया। दरअसल कारेलाल के मन में बेहद खौफनाक साजिश चल रही थी। इसी साजिश के तहत कारेलाल ने देर रात ये बात फैला दी कि नुनुबाबू उसकी उसकी बेटी को लेकर कहीं भाग गया है।

जबकि सच तो ये था कि कारेलाल अपनी बेटी और चालक दोनों की हत्या कर चुका था और दोनों शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया था। नुनुबाबू और रुपम की तलाश शुरु की गई तो दोनों की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली। इस सनसनीखेज घटना से इलाके के लोगों में काफी आक्रोश है।

ADVERTISEMENT

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एनएच-31 को जाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया। जाम की सूचना के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सुदामा प्रसाद मौके पर पहुंचे आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर और सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।

बताया जाता है कि मृतक पूर्व सरपंच के यहां पिछले 2 साल से चालक के रूप में काम कर रहा था लेकिन एक सप्ताह पहले उसने चालक का काम छोड़ दिया था। मृतक चालक शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता था। पुलिस अफसरों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले में खुलासा किया जाएगा।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜