Bihar Crime: हाथ में पिस्तौल, हवा में फायरिंग और तमंचे पे डिस्को, दर्ज हुई एफआईआर

ADVERTISEMENT

Bihar Crime: हाथ में पिस्तौल, हवा में फायरिंग और तमंचे पे डिस्को, दर्ज हुई एफआईआर
social share
google news

Bihar Crime News: इस वायरल वीडियो (Video) में सोन दियारा का आतंक कहे जाने वाले सतेन्द्र पांडेय का बेटा बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहा है। तमंचे पर डिस्को करते करते ये युवकृ फायरिंग भी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो कोईलवर के पचरूखिया कला गांव का है जहां सरस्वती पूजा के दौरान अश्लील डांस शुरु हो गया।

इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाहुबली सतेन्द्र पांडेय का बेटा छोटू पांडेय और उसके साथ एक साथी  स्टेज पर चढ़कर अश्लीलडांस कर रहे हैं पैसे उड़ा रहे हैं। युवक कमर से पिस्टल निकालकर अश्लील गानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग भी करते दिख रहे हैं। कई युवकों के पास बंदूक भी दिख रही है।

जानकारी के मुताबिक यह वीडियो कोईलवर थाना इलाके के पचरुखिया कला गांव की है। हालांकि वायरल वीडियो कब की है इसकी पुष्टि होना बाकी है। तमंचे पर डिस्को वाले वीडियो का पुलिस ने भी संज्ञान लिया है। भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव से इस संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में है।

ADVERTISEMENT

पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर कोईलवर थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है। ये वीडियो तो पुलिस की जांच के दायरे में है लेकिन आजकल सोशल मीडिया के दौर में ऐसे वीडियो आए दिन सामने आ रहे हैं। पुलिस विभाग लगातार लोगों को आगाह भी करता रहा है और अक्सर गिरफ्तारियां भी हो रही हैं लेकिन घटनाएं हो रही हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜