बिहार: पटाखे की अवैध फैक्टरी में विस्फोट होने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

ADVERTISEMENT

बिहार: पटाखे की अवैध फैक्टरी में विस्फोट होने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत
social share
google news

Bihar bomb blast: बिहार के सारण जिले में पटाखे की एक अवैध फैक्टरी में रविवार को हुए भीषण विस्फोट में दो बच्चों और एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि विस्फोट इतना भीषण था कि खोदाईबाग बाजार में जिस तीन मंजिला इमारत पर यह इकाई संचालित की जा रही थी, वह ढह गई।

उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है लेकिन संदेह है कि घर में रखे गैस सिलेंडर में भी विस्फोट हुआ।

ADVERTISEMENT

अधिकारी ने कहा कि जान गंवाने वालों में पटाखे की अवैध इकाई का मालिक भी शामिल है, जिसकी पहचान 22 वर्षीय साबिर हुसैन के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि अन्य मृतकों में मुलाजिम (35), शबाना खातून (32) और पांच वर्षीय शाजाद शामिल हैं। घटना में जान गंवाने वाले एक और चार वर्षीय बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है।

ADVERTISEMENT

कुमार ने कहा, ‘‘मलबा हटाने का अभियान जारी है। पटना से फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है। मामले की जांच जारी है।’’

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜