पुलिस पर गोलीबारी कर फरार होने वाले तीन व्यक्तियों की पत्नियों को गिरफ्तार किया गया
पुलिस पर गोलीबारी कर फरार होने वाले तीन व्यक्तियों की पत्नियों को गिरफ्तार किया गया
ADVERTISEMENT
) बिहार की राजधानी में शुक्रवार को छापेमारी के दौरान तीन व्यक्ति पुलिस दल पर गोलीबारी करते हुए फरार हो गए। उन्हें फरार कराने में मदद करने के आरोप में उनकी पत्नियों को गिरफ्तार किया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जे एस गंगवार ने बताया कि 29 सितंबर को पटना जिले के बिहटा थाना अन्तर्गत अमनाबाद में (अवैध बालू खनन को लेकर) दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना होने की सूचना प्राप्त हुई थी । उक्त सूचना पर अमनाबाद में पुलिस द्वारा घटनास्थल पर तलाशी अभियान चलाया गया ।
उन्होंने बताया कि इस कांड में चिन्हित दोनों गुटों के सदस्यों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गयी और आज बिहटा थाना अंतर्गत अमनाबाद में पुलिस अधीक्षक (पटना पश्चिमी) के नेतृत्व में श्री राय के घर पर छापेमारी की गयी जिस दौरान उसके दो पुत्र प्रवीण कुमार एवं नवीन कुमार, चचेरे भाई गोपाल राय व उनके सहयोगियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी कर दी और फरार हो गए।
ADVERTISEMENT
गंगवार ने बताया कि राय के घर से एक देसी कटटा, पांच कारतूस व कुछ नकद राशि बरामद की गई है।
बिहार पुलिस (मुख्यालय) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पुलिस ने व्यक्तियों को भगाने में मदद करने के आरोप में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
ADVERTISEMENT
बयान के मुताबिक, राय की पत्नी लक्ष्मीणीया देवी, उनकी दो बहुओं विनीता देवी एवं मुन्नी कुमारी को गिरफ्तार किया गया है।
ADVERTISEMENT
गंगवार ने बताया कि इस संबंध में बिहटा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
ADVERTISEMENT