एल्विश यादव ने थप्पड़ मारकर कहा, ‘ मैं ऐसा ही हूं, मैंने उसे अपने स्टाइल में कसकर लगाया’

ADVERTISEMENT

एल्विश यादव ने थप्पड़ मारकर कहा, ‘ मैं ऐसा ही हूं, मैंने उसे अपने स्टाइल में कसकर लगाया’
एल्विश यादव ने रेस्टोरेंट में एक शख्स को थप्पड़ रसीद कर दिया
social share
google news

Elvish Yadav Slap: अपने बयान या अपनी किसी न किसी हरकत की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले एल्विश यादब एक बार फिर खबरों में हैं। और इस बार मामला मार पिटाई का है। असल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव एक रेस्टोरेंट में एक शख्स को जोरदार थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं। और एल्विश का यही वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है। 

जयपुर के रेस्टोरेंट में हुआ वाकया

बताया जा रहा है कि ये वीडियो रविवार की रात का है। एल्विश उस वक्त जयपुर के एक रेस्टोरेंट में थे। उसी समय चलते चलते एक शख्स को जोरदार तमाचा मारते दिखाई पड़ा। इसके बाद वहां लोग इकट्ठा हो गए । मौके पर पुलिस भी पहुँच गई। हालांकि अभी तक एल्विश यादव की तरफ से कोई बयान तो सामने नहीं आया है, अलबत्ता एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रही है। 

एल्विश की ऑडियो क्लिप भी वायरल

उस ऑडियो क्लिप के मुताबिक एल्विश ये कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि देखो भाई, न तो मुझे लड़ाई का शौक है और न ही हाथ उठाने का, मैं अपने काम से काम रखने वाला इंसान हूं अगर कोई फोटो खिंचवाने को कहता है तो मैं उसके साथ आराम से फोटो भी खिंचवा लेता हूं लेकिन अगर कोई मेरे पीछे से कोई कुछ गलत कमेंट करता है या फिर मां बहन की गाली देता है तो मैं उसे नहीं बख्शता, उस शख्श ने मुझे गलत बोला और इसलिए मैंने भी जाकर उसे थप्पड़ रसीद कर दिया, मुझे ऐसा करने का कोई पछतावा भी नहीं है, मैं ऐसा ही हूं। उसने मुझे गाली दी और मैंने उसे अपने स्टाइल में कस कर लगा दिया, वो गाली मुंह से बोलता है, हम मुंह से इस तरह की बातें नहीं बोल पाते भाई। 

ADVERTISEMENT

एल्विश के फैन्स ने समर्थन किया

जयखुलासा हुआ है कि ये वाकया जयपुर के एक रेस्टोरेंट में हुआ। और मजे की बात ये है कि इस वाकये के बाद एल्विश ने अपने रवैये के लिए बयान भी दिया। अब सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर एल्विश के दिए इस बयान पर लोग अलग अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि कोई भी अपने माता पिता के लिए अपमानजनक शब्द नहीं सुन सकता, आपने बिल्कुल सही किया एल्विश भाई। जबकि एक दूसरा यूजर लिखता है कि एल्विश ने कुछ गलत नहीं किया। ऐसी हरकतों पर ऐसा सबक ही मिलना चाहिए। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜