राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत, पांच घायल
Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में रविवार की रात दो कारों के सड़क से उतरकर पेड़ से टकरा जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी और इतने ही अन्य लोग घायल हो गये।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
Jaipur News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में रविवार की रात दो कारों के सड़क से उतरकर पेड़ से टकरा जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी और इतने ही अन्य लोग घायल हो गये।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह हादसा भिरानी थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब पीड़ित हरियाणा से गोगामेड़ी मंदिर जा रहे थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जांगिड़ ने बताया कि दुर्घटना एक मोड़ पर हुई। रात होने के कारण चालक इस मोड़ को देख नहीं पाए। वे तेज गति से चल रही कारों को समय रहते मोड़ नहीं पाए और कारें सड़क से उतरकर पेड़ों से जा टकराईं।
ADVERTISEMENT
हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और पांच अन्य घायल हो गए हैं।
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT