Video : मुंबई के गोरेगांव में लगी बड़ी आग, 7 मंजिला इमारत में आग लगने से 2 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत, 46 जख्मी

ADVERTISEMENT

Video : मुंबई के गोरेगांव में लगी बड़ी आग, 7 मंजिला इमारत में आग लगने से 2 बच्चों समेत 7 लोगों की म...
Fire in Mumbai Goregaon
social share
google news

मोहम्मद एजाज खान के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Fire in Mumbai Goregaon: मुंबई के गोरेगांव स्थित आज़ाद नगर के समर्थ नामक 7 मंजिला इमारत में देर रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में 2 बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई, जब कि 2 दो बुरी तरह से झुलस गए।

इस हादसे में 46 लोग जख्मी हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाडियां पहुंची। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग को काबू किया जा सका।

ADVERTISEMENT

पार्किंग से शुरू हुई आग फैल गई

ये वाक्या 3 बजे के आसपास हुआ। बताया जाता है कि ये आग इमारत में मौजूद पार्किंग से शुरू हुई। पार्किंग में पार्क किये हुए 4 कार और 30 से अधिक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। धीरे-धीरे आग ऊपर की तरफ फैलती चली गई। 

ADVERTISEMENT

देखते देखते पूरे पार्किंग और इमारत की पहली और दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। चूंकि देर रात लोग सो रहे थे कि अचानक चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने लगी। चारों तरफ धुआं फैल गया। 

ADVERTISEMENT

एक दम भगदड़ मच गई। लोग अपनों को बचाने की कोशिशों में जुट गए।

ऐसे लगी आग

पता चला है कि इमारत के पार्किंग में पुराने कपड़े रखे हुए थे, जिस वजह से आग फैली। हालांकि जांच के बाद स्थिति और साफ होगी। एचबीटी अस्पताल में 25 घायलों का अभी इलाज चल रहा है जिनमें 12 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल हैं। 

कूपर अस्पताल में 15 लोग घायल हैं जिनमें 6 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं। बाकी बचे लोग भी अस्पताल में भर्ती है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜