UP MAFIA DON: गुनाहों का शतक लगा चुका है माफिया डॉन अतीक अहमद, भाई के खिलाफ दर्ज हैं 50 से ज़्यादा संगीन मुकदमें
UP MAFIA DON: उत्तर प्रदेश का माफिया डॉन अतीक अहमद इन दिनों भले ही गुजरात की साबरमती जेल में बंद हो लेकिन उत्तर प्रदेश की पुलिस की मानें तो प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या के पीछे इसी माफिया डॉन का हाथ है। इस केस से पहले ही पूर्वी उत्तर प्रदे
ADVERTISEMENT
प्रयागराज में हुए हत्याकांड के बाद से ही जिस एक नाम को सुर्खियों में सबसे ज़्यादा चमकने का मौका मिला वो नाम है अतीक अहमद का। पूर्वी उत्तर प्रदेश का ये माफिया डॉन राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल की हत्या के सिलसिले में पुलिस और कानून के तमाम तफ्तीशों का मुख्य केंद्र बना हुआ है। एक गुंडा पहले खौफ का साम्राज्य बनाता है फिर विधायक बनता है उसके बाद सांसद चुना जाता है और देश के लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन तक पहुंचता है।
जनता का नुमांइदा रहते हुए अतीक अहमद ने कानून की नाक के नीचे क्या क्या किया जरा इस पर नजर डालना जरूरी हैं क्योंकि अतीक अहमद वो माफिया है जो गुनाहों का शतक मार चुका है। यानी उसके और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ एक दो दर्जन नहीं बल्कि सौ से ज़्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं।
माफिया अतीक अहमद के खिलाफ अपराधों का शतक पूरा हो चुका है यानी उसके खिलाफ 100 केस दर्ज हो चुके हैं जबकि उसके भाई अशरफ ने भी तेजी से आगे बढ़ते हुए गुनाहों का अर्धशतक पार कर लिया है… यानी उसके खिलाफ भी अलग अलग धाराओं में 52 केस दर्ज हो चुके हैं। लेकिन अतीक अहमद की पत्नी यानी शाइस्ता परवीन के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं जबकि उसके बेटे अली के खिलाफ चार मामले दर्ज हैं। उमर के खिलाफ सिर्फ एक मामला है जबकि फरार बेटे मोहम्मद असद पर उमेश पाल हत्याकांड में ही ढाई लाख का इनाम पुलिस ने घोषित किया है।
ADVERTISEMENT
यूपी पुलिस के मुताबिक अवैध ठेका, टेंडर और अपराध के धंधे पर नकेल कसे जाने के बाद हर साल अतीक अहमद गैंग को करीब 1200 करोड़ की चोट लग चुकी है। सवाल ये है की एक के बाद एक जघन्य मामले अतीक पर दर्ज होते रहे बावजूद उसके अतीक का साम्राज्य चलता रहा और अवैध धंधे से अरबों की कमाई करता रहा और कानून अतीक के सामने लंबे अरसे तक सरेंडर रहा.…सियासी रसूख, खौफ और अपने गैंग के दम पर हजारों करोड़ की जमीनों पर कब्जा अतीक अहमद ने किया या करवाया। यूपी पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक अब तक अतीक अहमद उसके सहयोगियों और गैंग के कब्जे से मुक्त करवाई गई 416 करोड़ 92 लाख, 46 हजार कीमत की जमीन अवैध कब्जे से अवमुक्त कराई संपत्तियों का अनुमानित क़ीमत...751 करोड़ 52 लाख 96 हजार रुपए बताई जा रही है।
आंकड़ों के मुताबिक अतीक अहमद के कब्जे से अब तक 1166 करोड़ 45 लाख 42 हजार रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.… पत्नी शाइस्ता परवीन से गैंगस्टर एक्ट के तहत 8 करोड़ की संपति जब की जा चुकी है। भाई अशरफ 27.33 करोड़ की जब्त की जा चुकी है
ADVERTISEMENT
माफिया अतीक अहमद पर वक्त वक्त पर सियासी कृपा भी कम नहीं बरसी..जिसकी छत्रछाया में करीब 3 बार शासन के जरिए उस पर लगा गैंगस्टर एक्ट का मामला वापस भी लिया गया था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT