लखीमपुर हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा ! हथियारों की FSL रिपोर्ट आई सामने

ADVERTISEMENT

लखीमपुर हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा !हथियारों की FSL रिपोर्ट आई सामने
social share
google news

संतोष शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

LAKHIMPUR KHIRI CASE : लखीमपुर हिंसा मामले में फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट में फायरिंग की पुष्टि हुई है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा और उसके करीबी अंकित दास के लाइसेंसी असलहा की बैलेस्टिक रिपोर्ट में फायरिंग की पुष्टि हुई है। इससे साफ हो गया है कि तिकुनिया में हिंसा के दौरान लाइसेंसी असलहे से फायरिंग भी की गई थी। इसकी जांच के लिए लखीमपुर पुलिस ने अंकित दास की रिपीटर गन, पिस्टल और आशीष मिश्रा की राइफल और रिवॉल्वर को जब्त किया था और चारों असलहो की एफएसएल रिपोर्ट मांगी गई थी। रिपोर्ट में फायरिंग की पुष्टि हो गई है। यानी साफ है कि इन हथियारों का इस्तेमाल हुआ है।

इससे पहले सोमवार को लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) मामले की सुनवाई करते वक्त सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिप्पणियां की थी। कोर्ट ने साफ-साफ कहा था कि उसे मामले की जांच कर रही SIT टीम पर भरोसा नहीं है, इसलिए जांच की निगरानी के लिए रिटायर्ड जज की नियुक्ति जरूरी है। इसके अलावा कोर्ट ने FIR में हो रहे घालमेल पर भी आपत्ति जताई थी और कहा था कि जांच दल खास आरोपी के बचाव में सबूत जुटा रहा है। चीफ जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ ने सोमवार को इस मामले की सुनवाई की थी। यूपी सरकार की तरफ से पूर्व सॉलिस्टर जनरल ऑफ इंडिया हरीश साल्वे पक्ष रख रहे थे।

लखीमपुर खीरी केस में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को फटकारा! कहा और चश्‍मदीद लाएं लखीमपुर खीरी कांड : मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को कोर्ट ने 3 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜