रोहिणी कोर्ट शूटआउट के बाद बड़ा फैसला, अदालतों की सुरक्षा के लिए इंस्पेक्टर्स को बनाया इंचार्ज

ADVERTISEMENT

रोहिणी कोर्ट शूटआउट के बाद बड़ा फैसला, अदालतों की सुरक्षा के लिए इंस्पेक्टर्स को बनाया इंचार्ज
social share
google news

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुई गैंगवार के बाद अब दिल्ली पुलिस ने राजधानी की तमाम कोर्ट्स की सुरक्षा के लिए अलग से अफसरों की तैनाती का आदेश जारी किया है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को एक आदेश जारी कर कहा कि संबंधित जिला अदालतों में सिक्योरिटी इंस्पेक्टर इंचार्ज होंगे, जबकि एसीपी संबंधित जिला अदालतों के पर्यवेक्षी अधिकारी होंगे। ये आदेश स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस आईडी शुक्ला ने जारी किया है।

दिल्ली में है 7 LOWER COURTS

आदेश के मुताबिक, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार रोहिणी कोर्ट के इंचार्ज होंगे, जबकि एसीपी प्रशांत जुमड़े पर्यवेक्षी अधिकारी होंगे। इसी तरह से राउज एवेन्यू कोर्ट में संजय कुमार सिन्हा इंचार्ज होंगे, जबकि एसीपी विजय रस्तोगी पर्यवेक्षी अधिकारी होंगे। वहीं, हरेंद्र सिंह द्वारका कोर्ट के इंचार्ज होंगे, एसीपी जगदीश प्रसाद कोर्ट के पर्यवेक्षी अधिकारी होंगे। इसके अलावा कड़कड़डूमा कोर्ट में इंस्पेक्टर विवेक कुमार त्यागी इंचार्ज होंगे, जबकि एसीपी अवतार सिंह पर्यवेक्षी अधिकारी होंगे। तीस हजारी कोर्ट में इंस्पेक्टर दिनेश कुमार इंचार्ज होंगे। पटियाला हाउस कोर्ट में संजीव कुमार इंचार्ज होंगे, जबकि एसीपी सुशील कुमार निगरानी करेंगे। वहीं, साकेत कोर्ट में इंचार्ज अजय कुमार नेगी होंगे, जबकि एसीपी अशोक कुमार सुपरवाइजरी अधिकारी होंगे।

ADVERTISEMENT

रोहिणी शूटआउट के बाद लिया गया फैसला

दरअसल, हाल ही में रोहिणी कोर्ट में फायरिंग की घटना सामने आई थी। कोर्ट में अज्ञात बदमाशों ने वकील के भेष में आकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस फायरिंग में गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी मारा गया था। हालांकि, पुलिस ने दोनों शूटरों को भी ढेर कर दिया था। इस घटना पर दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए नाराजगी व्यक्त की थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाने और अधिकारी तैनात करने का फैसला लिया गया।

ADVERTISEMENT

महज 250 रुपए के लिए मर्डर ! दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में हुई थी वारदात किन्नरों में खूनी संघर्ष ! दिल्ली में बीच सड़क पर जमकर हुआ हंगामा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜