भुवनेश्वर के पास कुआखाई नदी में चार छात्र डूबे, पिकनिक मनाने गए थे दोस्त

ADVERTISEMENT

भुवनेश्वर के पास कुआखाई नदी में चार छात्र डूबे, पिकनिक मनाने गए थे दोस्त
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Odisha Crime News: ओडिशा की राजधानी में एक निजी प्रबंधन संस्थान के चार छात्र शहर के बाहरी इलाके में कुआखाई नदी में डूब गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह घटना मंगलवार की है जब आठ छात्रों का एक समूह भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में ढाबालहार गांव के पास नदी में नहाने गया था। पुलिस ने बताया कि दो छात्रों के शव मंगलवार को बरामद किए गए, वहीं दो अन्य लापता युवकों के शव बुधवार को बरामद हुए।

मृतकों की पहचान जमशेदपुर के आर्यन मिश्रा, कटक के कुमार अविनाश, बालासोर के रोहित परीदा और बालिकुडा के प्रतीक धलसामंता के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शहर के एक निजी प्रबंधन कॉलेज में पढ़ने वाले आठ दोस्त नहाने के लिए नदी पर गए थे, तभी उनमें से चार फिसल कर गहरे पानी में चले गए और तेज धारा में बह गए।

अग्निशमन सेवा दल के कर्मियों ने स्कूबा गोताखोरों के साथ मिलकर मंगलवार को तलाशी अभियान चलाया। रात में अभियान रोक दिया गया और बुधवार को सुबह फिर से शुरू किया गया। बालियंता पुलिस थाने के निरीक्षक जुबराज स्वैन ने बताया, ''सभी युवक दोपहर करीब दो बजे नदी में नहाने आए थे। पुलिस को घटना की सूचना शाम को करीब पांच बजे मिली। पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से लापता छात्रों के शव निकाले।''

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜