भोपाल: हमीदिया अस्पताल में लगी आग, 4 बच्चों की मौत, बचाए गए 36 नवजात

ADVERTISEMENT

भोपाल: हमीदिया अस्पताल में लगी आग, 4 बच्चों की मौत, बचाए गए 36 नवजात
social share
google news

रवीश पाल सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

bhopal hospital mishap : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया परिसर में सोमवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां कमला नेहरू बिल्डिंग के पीडियाट्रिक विभाग में आग लग गई। इस हादसे में 4 बच्चों की झुलसने से मौत हो गई। एसएनसीयू में कुल 40 बच्चे भर्ती थे जिसमें से 36 बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे की हाईलेवल जांच के आदेश दे दिए हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस घटना को 'बेहद दर्दनाक' बताया।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे में दुख जताया है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसकी जांच स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग के एसीएस मोहम्मद सुलेमान करेंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी अस्पताल पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन में हाथ बंटाया। अस्पताल से मिले वीडियो में मंत्री विश्वास सारंग को अस्पताल के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते देखा गया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, विश्वास सारंग ने अंदेशा जताया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो। उन्होंने बताया कि वॉर्ड की अंदर की स्थिति 'बेहद डरावनी' थी। उन्होंने ये भी बताया कि सीएम शिवराज ने मृतक बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। एक अधिकारी के अनुसार, आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी, जिसमें आईसीयू भी है। फतेहगढ़ फायर स्टेशन के प्रभारी जुबेर खान ने बताया कि आग रात करीब 9 बजे लगी और आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। उन्होंने भी शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है।

परिजनों का आरोप- स्टाफ भी भाग गया

ADVERTISEMENT

इस हादसे के बाद अस्पताल का मंजर बेहद खतरनाक था। गुस्साए परिजनों का आरोप है कि बच्चों की जान बचाने की बजाय अस्पताल का स्टाफ खुद वहां से भाग गया। अस्पताल में मौजूद एक महिला ने बताया कि चारों ओर धुआं ही धुआं ही था।

ADVERTISEMENT

मंगलसूत्र के विज्ञापन पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री की सब्यसाची को चेतावनी, “ 24 घंटे में विज्ञापन नहीं हटाया तो फोर्स भेज होगी गिरफ्तारी”रात को गरबा देखकर घर लौट रही नाबालिग से गैंगरेप, मध्य प्रदेश के धार जिले की घटना

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜