Bhopal Dog Viral Video: कुत्ते सुल्तान को फांसी पर लटका दिया, 10 मिनट तक तड़पता रहा सुल्तान, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद

ADVERTISEMENT

Bhopal Dog Viral Video: कुत्ते सुल्तान को फांसी पर लटका दिया, 10 मिनट तक तड़पता रहा सुल्तान, पूरी व...
Bhopal Dog Killing Viral Video
social share
google news

Bhopal Dog Killing Viral Video: कुत्ते की हत्या कर दी गई। ये घटना हुई एमपी के भोपाल में। यहां कुत्तों को प्रशिक्षण देने वाले तीन लोगों ने एक विशेष नस्ल के कुत्ते की हत्या कर दी। 

 

ये कहा जा रहा है कि डाग ट्रेनर ने कुत्ते को गेट पर लटका कर फांसी दे दी। ये कुत्ता पाकिस्तान से मंगवाया गया था।

ADVERTISEMENT

निलेश जायसवाल शराब कारोबारी है। वो शाजापुर स्थित काला पीपल मंडी के वेयर हाउस रोड पर रहते हैं। उन्होंने पाकिस्तानी बुली(आलसेशियन डाग) नस्ल का एक कुत्ता खरीदा था। उसका नाम सुल्तान रखा। वो इसे ट्रेनिंग के लिए तीन लोगों के हवाले कर गए। जिन लोगों के हवाले किया गया, उनके नाम रवि, नेहा तिवारी और तरुण दास हैं। तीनों ट्रेनिंग सेंटर चलाते हैं। इसके लिए निलेश जायसवाल ने 1 मई 2023 को ये कुत्ता ट्रेनिंग सेंटर के सुपुर्द कर दिया। निलेश जायसवाल 13 हजार रुपए महीने इसका खर्चा देते थे। सितंबर में ट्रेनिंग पूरी होनी थी। निलेश जायसवाल सितंबर में अपने कुत्ते को लेने गए, लेकिन रवि ने उसे ये कहते हुए कुत्ता देने से इनकार कर दिया कि अभी ट्रेनिंग अधूरी है।


निलेश जायसवाल के मुताबिक, 9 अक्टूबर को रवि का फोन आया और उसने कहा कि उसके कुत्ते की सांस नहीं चल रही है। निलेश जायसवाल ने उसे तुरंत अस्पताल ले जाने को कहा। निलेश शाम को शाजापुर में सेंटर पहुंचे तो पता चला कि कुत्ते की मौत हो गई है। बाद में कुत्ते का अंतिम संस्कार कर दिया गया। 
11 अक्टूबर को निलेश ने पुलिस को इस सिलसिले में शिकायत की। पुलिस ने जब सेंटर का सीसीटीवी चेक किया तो सारा सच सामने आ गया। तीनों ने ही कुत्ते को गेट पर लटका कर फांसी दी थी। ऐसा उन्होंने क्यों किया, इस बाबत पुलिस पूछताछ कर रही है। 
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜