Bhiwani Double Murder Case: "नासिर और जुनैद को पहले पुलिस को सौंपा था", आरोपी ने किया ये खुलासा

ADVERTISEMENT

Bhiwani Double Murder Case: "नासिर और जुनैद को पहले पुलिस को सौंपा था", आरोपी ने किया ये खुलासा
Social Media
social share
google news

Bhiwani Double Murder Case: राजस्थान (Rajasthan) भरतपुर (Bharatpur) जिले से जुनैद और नासिर का अपहरण कर उनकी बोलेरो कार जलाकर हत्या (Double Murder) के मामले में पुलिस ने आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार कर लिया है. मृत जुनैद और नासिर के परिजनों ने रिंकू सैनी तथा मोनू मानेसर सहित पांच लोगों के खिलाफ गोपालगढ़ थाने में किडनैपिंग का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद 16 फरवरी को दोनों के शव गाड़ी में जले हुए मिले. इस मामले में पुलिस ने रिंकू सैनी से पूछताछ भी करना शुरू कर दिया है. पूछताछ में रिंकू ने बताया कि वो टैक्सी चलाने का काम करता है. अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गौ तस्करी (Smuggling) करने वाले लोगों का पीछा करता है और उन्हें पकड़ने का काम भी करता है.

Bhiwani Double Murder|Social Media

Bhiwani Double Murder Case: जानकारी के मुताबिक गौ तस्करी के शक में जुनैद और नासिर को पकड़ा गया था. उसके बाद उनके साथ पीरुका के जंगलों में मारपीट की गई. रिंकू ने पुलिस को बताया कि वो उन्हें लेकर पुलिस के पास गया था पर उन्होंने इन लोगों को लिया नहीं. पुलिस को अभी इस मामले की कोई पुष्टी नहीं हुई है कि जुनैद और नासिर को गौ तस्करी (Cow Smuggling) के मामले में पकड़ा गया था. पुलिस बाकी की जांच में जुटी हुई है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜