गैंगरेप करने के बाद छोड़ दिया था नंगा सड़क पर, लोगों ने पागल समझ लिया
Bhilwara Gangrape: भीलवाड़ा से एक सनसनीखेज वाकया सामने आया एक महिला रात का खाना खाने के बाद घर से टहलने निकली थी इसी बीच तीन लड़कों ने उसको अगवा कर लिया और उसका गैंगरेप कर दिया।
ADVERTISEMENT
Bhilwara Gangrape: राजस्थान के भीलवाड़ा से एक सनसनीखेज वाकया सामने आया। इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना ने एक बार फिर राजस्थान को झकझोरकर रखदिया है। खुलासा है कि यहां एक महिला रात का खाना खाने के बाद घर से टहलने निकली थी इसी बीच तीन लड़कों ने उसको अगवा कर लिया और उसका गैंगरेप कर दिया।
कपड़े भी साथ ले गए
सबसे ज़्यादा शर्मनाक बात ये है कि आरोपी उस महिला के तमाम कपड़े भी साथ में ले गए और उसे बेलिबास करके सड़क पर छोड़ दिया था। महिला मदद की गुहार लगाती रही लेकिन उसकी आरोपियों ने एक नहीं सुनी।
लोगों ने समझा पागल है
Bhilwara Gangrape: आरोपियों ने एक महिला से गैंगरेप किया, उसका शरीर नोचा और उसके कपड़े भी छीन ले गए। महिला जब सड़क पर लोगों ने चीखते-चिल्लाते हुए मदद मांग रही थी, तो लोगों ने कुछ लोगों ने पागल समझ लिया और उससे बचकर निकलते गए। मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना जिले के गंगापुर थाना इलाके की बताई जा रही है। बीती रात खाना खाने के बाद एक महिला टहलने निकली थी। इसी दौरान तीन लड़कों ने उसे किडनैप कर लिया और जीप में खींच लिया। इसके बाद बारी बारी से आरोपियों ने महिला के साथ जोर जबरदस्ती की । इसके बाद तीनों आरोपी महिला के कपड़ों को अपने साथ ले गए और महिला को सड़क पर फेंक दिया। इसी बीच वहां आस पास से गुज़रने वाले लोगों ने बेलिबास महिला को देखा तो उन्होंने उसे बददिमाग या पागल मान लिया।
ADVERTISEMENT
मौके पर मिले सबूत
लेकिन इसी बीच किसी ने पुलिस को इत्तेला दे दी। मामला संगीन था लिहाजा भीलवाड़ा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा भी गंगापुर फौरन पहुंचे। मौका-ए-वारदात से पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है, जिसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि महिला का अपहरण करने वाले नशे में थे।
12 घंटे बाद दो गिरफ्तार
एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किए हैं. घटनास्थल पर पुलिस को टूटी चूड़ियां मिली हैं. वहीं गंगापुर कस्बे में हुई इस घटना के विरोध में शनिवार देर रात बड़ी संख्या में लोग पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के बाहर इकट्ठा हो गए और इंसाफ की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले अपनी जीप के सीट कवर से पीड़िता का शरीर ढका और उसे थाने लेकर पहुंची। इसके बाद महिला सिपाही के कपड़े मंगवाकर उसे दिए गए। पुलिस मेडिकल के लिए पीड़िता को लेकर अस्पताल पहुंची। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किए हैं. घटनास्थल पर पुलिस को टूटी चूड़ियां मिली हैं। इसी बीच पुलिस ने गैंगरेप के संबंध में 12 घंटे के भीतर दो लोगों को गिरफ्तार किया। हालांकि आरोपियों का कहना है कि महिला उनके साथ सहमति से गई थी लेकिन रात भर रुकने की बात पर पैसों को लेकर विवाद हो गया था।
ADVERTISEMENT
कार्रवाई जारी
इस घटना को लेकर गंगापुर पुलिस उपाधीक्षक लाभूराम बिश्नोई का कहना है कि पुलिस को मामले की सूचना मिली थी। इसके बाद महिला को अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया। पीड़िता के द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT