Bharatpur Temple Priest Threat Case: 'मंदिर छोड़ दो नहीं तो कन्हैयालाल की तरह तेरा सिर काट देंगे'
Bharatpur Temple Priest Threat : हनुमान मंदिर के पुजारी को धमकी मिली है कि तेरे लिए 10 दिन का टाइम है नहीं तो तेरी मृत्यु निश्चित है, जैसे उदयपुर में कन्हैया लाल का हाल हुआ था, वैसा ही तेरे साथ होगा।
ADVERTISEMENT
सुरेश फौजदार के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Bharatpur Temple Priest Threat Case: राजस्थान के भरतपुर में महारानी श्री जया कॉलेज परिसर के अंदर स्थित हनुमानजी मंदिर के पुजारी को जान से मारने की धमकी मिली है। इस सिलसिले में पुलिस जांच कर रही है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Bharatpur Crime News: ये मामला शहर में मथुरा गेट थाना इलाके में स्थित महारानी श्री जया कॉलेज परिसर में स्थित श्री हनुमान जी मंदिर का है। इस मंदिर में डॉ. ताराचंद शर्मा पुजारी के पद पर तैनात हैं। ताराचंद शर्मा को कॉलेज प्रशासन ने अप्रैल 2022 में पुजारी के पद पर तैनात किया था। इस मंदिर में पहले अन्य व्यक्ति पुजारी था, जिसे कॉलेज प्रशासन ने हटा दिया था। क्या ये हरकत उसने की है, इसकी भी जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT
धमकी भरी चिट्ठी का मज़मून?
मंदिर के पुजारी को लिखी गयी धमकी भरी चिट्ठी में लिखा गया है, 'तेरे लिए 10 दिन का टाइम है नहीं तो तेरी मृत्यु निश्चित है, जैसे उदयपुर में कन्हैया लाल का हाल हुआ था, वैसा ही तेरे साथ होगा, हम तेरा नाम नहीं जानते हैं लेकिन तेरा चेहरा देख लिया है। पंडित या तो तू मंदिर छोड़ दे नहीं तो तेरा सिर काट देंगे, तेरे घर वालों को तेरा सिर नहीं मिलेगा, तू समझता है कि तेरे हिमायती हैं, वे कुछ नहीं कर पाएंगे, तेरा मरना निश्चित है, तेरे बाप, तेरी पत्नी जब धड़ के पास बैठकर रोएंगे।'- प्रेषक कामा पहाड़ी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT