भरतपुर में पुलिस कस्टडी में गैैंग्स्टर को गोलियों से भूना, पुलिसवालों की आंख में मिर्ची झोंकी
bharatpur murder: राजस्थान के भरतपुर में एक गैंग्स्टर को उस वक़्त गोली मार दी गई जब पुलिस वाले उसे पेशी के लिए बस से ले जा रहे थे। गोली मारने से पहले बदमाशों ने पुलिसवालों की आंखों में मिर्ची झोंकी थी।
ADVERTISEMENT
Bharatpur Shootout: पुलिस कस्टडी में गैंग्स्टर को गोली मारने का एक सनसनीखेज वाकया राजस्थान के भरतपुर से सामने आया है। यहां गैंग्स्टर कुलदीप जघीना की उस वक़्त गोली मारकर हत्या कर दी जब पुलिस उसे जयपुर जेल से भरतपुर कोर्ट पेशी के लिए ले कर जा रही थी। खबर सामने आ रही है कि ये शूटआउट टोल प्लाजा पर हुआ, हैरानी की बात ये है कि बदमाशों ने गैंग्स्टर को गोली मारने से पहले पुलिसवालों की आंख में मिर्ची का पाउडर भी झोंक दिया था। इस शूटआउट को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
टोल प्लाजा पर चली गोली
खुलासा है कि बदमाशों ने जयपुर आगरा नेशनल हाईवे पर अमोली टोल प्लाजा के पास इस संगीन वारदात को अंजाम दिया। जिस गैंग्स्टर जघीना को गोली मारी गई वो जयपुर जेल में कुलदीप मर्डर मामले में बंद था। अब तक की जांच में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक ये एक पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने से पहले गोली मारने आए बदमाशों ने पहले पुलिसवालों पर मिर्ची का पाउडर झोंका और फिर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। चश्मदीदों के मुताबिक वहां करीब 15 राउंड गोलियां चलीं। इस हमले में एक और बदमाश विजयपाल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। विजयपाल भी जयपुर जेल में बंद था और पुलिसवाले उसे भी पेशी के सिलसिले में भरतपुर ले जा रहे थे।
बीजेपी नेता को मारी थी गोली
बताया जा रहा है कि दस महीने पहले एक प्रॉपर्टी के झगड़े में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या की गई थी। इसी सिलसिले में कुलदीप जघीना को गिरफ्तार किया गया था। खुलासा है कि भरतपुर में बीजेपी नेता कृपाल सिंह जघीना की 4 सितंबर 2022 को हत्या की गई थी। उस वक्त बदमाश तीन बाइक और दो कारों पर सवार होकर आए थे। और उसी हत्या के सिलसिले में कुलदीप जघीना और उसके साथी विजयपाल को आरोपी बनाया गया था।
ADVERTISEMENT
जमीन के झगड़े में की थी हत्या
बकौल पुलिस बीजेपी नेता की हत्या एक जमीन के विवाद के सिलसिले में की गई थी। असल में कृपाल जघीना प्रॉपर्टी डीलर थे और उनके खिलाफ करीब 15 मुकदमें दर्ज थे। इसके साथ साथ वो रेलवे की सलाहकार समिति के सदस्य भी थे इसके अलावा वो बीजेपी सांसद के बेहद नजदीकी भी थे।
ADVERTISEMENT