बेंगलुरू में दिल दहला देने वाली घटना, बेटे ने मम्मी-डैडी को मार डाला

ADVERTISEMENT

बेंगलुरू में दिल दहला देने वाली घटना, बेटे ने मम्मी-डैडी को मार डाला
मृतकों की तस्वीर
social share
google news

नागार्जुन के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट


Bengaluru Son Killed his Father and Mother: बेंगलुरु में एक 27 साल के युवक ने अपनी मां और पिता की हत्या कर दी। इस सिलसिले में आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने किसी भारी चीज से अपनी मां और पिता के सिर पर वार किया, जिससे उनकी मौत हो गई।

ये घटना सोमवार रात करीब 9 बजे के आसपास हुई।  कोडिगेहल्ली इलाके में 61 साल के भास्कर और उनकी 60 साल की पत्नी शांता अपने दोनों बेटों के साथ रहते थे। इनमें एक का नाम साजिथ और दूसरे का शरथ था। शरथ छोटा बेटा था। मंगलवार सुबह जब काफी देर तक साजिथ के माता-पिता कमरे से बाहर नहीं आए तो साजिथ कमरे में दोनों को देखने गया। गेट बंद था।

ADVERTISEMENT

उसने गेट खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उसने धक्का मार कर गेट को खोलने की कोशिश की, लेकिन वो भी संभव नहीं हो पाया। उसे शक हुआ। साजिथ ने डरी-सहमी हालत में पड़ोसियों को बुलाया। जब दरवाजा तोड़ा गया तो दोनों फर्श पर मृत पड़े मिले। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर सीनियर अधिकारी पहुंचे। 
जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति और साफ होगी। बताया जा रहा है कि भास्कर एक कैंटीन में कैशियर के रूप में काम करता था, जब कि शांता 60 वर्ष मूल रूप से मैंगलोर की रहने वाली थी। दोनों के सिर पर चोट के निशान मिले हैं।

मौके से उनका छोटा बेटा शरथ फरार था। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई टीमें बना दी है। शुरुआती शक उसी पर है। पुलिस का कहना है कि अक्सर घर में शरथ की हरकतों को लेकर झगड़ा होता रहता था। पुलिस का कहना है कि जब वो पकड़ा जाएगा, तभी असल वजह का पत चल सकेगा। हालांकि कातिल क्या सिर्फ शरथ है या इसको कुछ और लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है, जांच जारी है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜