बेंगलुरु पुलिस ने ठगों के 15,000 से अधिक सिम कार्ड ब्लॉक कराएं

ADVERTISEMENT

बेंगलुरु पुलिस ने ठगों के 15,000 से अधिक सिम कार्ड ब्लॉक कराएं
Bengaluru police blocked Sim Cards
social share
google news

Bengaluru police blocked Sim Cards:  बेंगलुरु पुलिस ने 15 हजार से अधिक सिम कार्ड बरामद किए थे। ये सिम कार्ड धोखेबाजों ने फर्जी तरीके से लिए थे। पुलिस ने इन्हें नष्ट कर दिए हैं। 

पुलिस ने शनिवार को बताया कि उसने यह कार्रवाई शहर में साइबर अपराध के मामले बढ़ने के बाद की है।

पुलिस के अनुसार, शहर में साइबर अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से 16 अगस्त से एक विशेष अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के तहत पुलिस ने 16 अगस्त से सात सितंबर तक 15,378 सिम कार्ड की पहचान की और उन्हें ब्लॉक किया गया है।

ADVERTISEMENT

ज्यादातर सिम कार्ड उत्तरी भारत में चालू पाए गए और ठगों ने विभिन्न तरीकों से बेंगलुरु के निवासियों से धोखाधड़ी करने के लिए इनका इस्तेमाल किया।

पुलिस उपायुक्त (कमांड सेंटर) रवींद्र गदादी ने कहा कि एक ठग एक सिम कार्ड का इस्तेमाल कई लोगों से धोखाधड़ी करने के लिए इस्तेमाल कर सकता है, इसलिए अगर उस एक सिम कार्ड को तुरंत ब्लॉक करा दिया जाए तो वह अन्य पीड़ितों को निशाना बनाने के लिए उस सिम कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि इससे पीड़ितों की संख्या और मामलों की संख्या भी कम करने में मदद मिलती है।

ADVERTISEMENT

देखना होगा कि आने वाले वक्त में इसका क्या असर देखने को मिलता है।

ADVERTISEMENT

इनपुट - पीटीआई

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜