Bengaluru Rape : बेंगलुरु में पार्क से महिला का अपहरण कर चलती कार में रेप

ADVERTISEMENT

Bengaluru Rape : बेंगलुरु में पार्क से महिला का अपहरण कर चलती कार में रेप
Bengaluru Woman rape in Moving Car
social share
google news

Bengaluru Car Rape case : बेंगलुरु के एक पार्क में बैठी महिला का अपहरण कर चलती कार में रेप (Rape) की सनसनीखेज घटना हुई. रेप के इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बेंगलुरू पुलिस (Bengaluru Police) ने बताया कि 4 लोगों ने 25 मार्च की रात करीब 10 बजे कोरमंगला के ‘नेशनल गेम्स विलेज पार्क’ में बैठी महिला को पहले अगवा कर लिया. इसके बाद उसे जबरन कार में डाल लिया. इसके बाद उसी चलती कार में महिला से रेप किया गया. अगले दिन सुबह उस महिला को उसके घर के पास बदहवास हालत में छोड़ दिया गया. यानी करीब पूरी रात उस महिला के साथ कार में बलात्कार किया गया.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी तो उसे ‘‘गंभीर परिणाम’’ भुगतने होंगे. उसने बताया कि पीड़िता का बाद में उपचार किया गया और इस मामले में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं. जिन 4 आरोपियों के बारे में जानकारी मिली थी उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. है. उनसे पूछताछ की जा रही है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜