किलर गर्ल : जावेद ने लिव-इन पार्टनर रेणुका के चरित्र पर किए सवाल तो लड़की ने सीने में चाकू मार किया मर्डर
Bengaluru live-in partner murder : बेंगलुरू में पब जाने की शौकीन लड़की ने लिव इन पार्टनर के सीने में चाकू मार किया मर्डर.
ADVERTISEMENT
Girl Killed Live-in Partner : कर्नाटक के बेंगलुरू में एक लड़की ने अपने लिव-इन पार्टनर के सीने में चाकू मारकर हत्या कर दी. जिस फ्लैट में दोनों रह रहे थे उसी में दोनों के बीच झगड़ा हो गया था. दोनों पिछले साढ़े 3 साल से ज्यादा समय से एक दूसरे के साथ लिव-इन पार्टनर थे. आरोपी लड़की टैटू बनवाने के साथ पब जाने की शौकीन है. विवाद के दौरान लड़के ने लड़की के चरित्र पर शक करते हुए सवाल उठाया था. इसी बात से नाराज लड़की ने गुस्से में सब्जी काटने वाला चाकू को उठाया और अपने पार्टनर के सीने में ताबड़तोड़ मारने लगी.
जिससे वह पूरी तरह से लहूलुहान हो गया. लड़की ने खुद ही उसे अस्पताल में इलाज के लिए ले जा रही थी लेकिन काफी खून बह जाने से रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. अस्पताल के पास अपने प्रेमी को छोड़ने के बाद लड़की तुरंत फ्लैट पर आई और सामान लेकर भागने की फिराक में थी लेकिन सोसायटी के गार्डो ने उसका गेट बाहर से बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने आरोपी लड़की रेणुका (Renuka) को गिरफ्तार कर लिया है.
साढ़े 3 साल से दोनों साथ रह रहे थे
Bengaluru Murder : चाकू मारकर हत्या करने वाली लड़की का नाम रेणुका है. उम्र करीब 34 साल है. जिस युवक की हत्या की उसकी पहचान 29 साल के जावेद के रूप में हुई. जावेद मूलरूप से केरल का रहने वाला था. ये घटना बैंगलुरू के हुलिमावु थाना एरिया में हुई. यहां की सर्विस सोसायटी के फ्लैट में दोनों रह रहे थे. दोनों एक दूसरे को पिछले साढ़े 3 साल से जान रहे हैं. दोनों पेशे से मोबाइल फोन मरम्मत का काम करते थे. इस दौरान कभी लॉज में तो कभी किराए का कमरा लेकर साथ में रहे थे.
ADVERTISEMENT
दोनों में होती थी लड़ाई, विवाद ज्यादा बढ़ा तो मारा चाकू
Crime Story : पुलिस के मुताबिक, जावेद और रेणुका दोनों लिव-इन में रहते थे. लेकिन दोनों में अक्सर लड़ाई होती थी. कई बार विवाद के बाद 5 सितंबर को भी दोनों में काफी लड़ाई हुई. बताया जा रहा है कि उसी दौरान दोनों एक दूसरे को मारने की धमकी देने लगे थे. उसी दौरान जावेद ने रेणुका के कैरेक्टर पर भी सवाल उठाए. इसी वजह से रेणुका काफी गुस्से में आ गई और चाकू उठाकर जावेद के सीने में ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया. इसके बाद वो उसे अस्पताल ले जाने लगी. लेकिन बताया जा रहा है कि रास्ते में ही जावेद की मौत हो गई.
रेणुका कॉलेज ड्रॉपआउट, पब जाना और लग्जरी लाइफ जीने का शौक
पुलिस ने बताया कि 34 साल की रेणुका कॉलेज ड्रॉपआउट है. वो 6 साल की एक बच्ची की मां है. लेकिन अब वो काफी समय से लिव इन पार्टनर के साथ रह रही थी. उसके पास कोई नौकरी नहीं थी तो जावेद से जुड़ी. ये पब जाने की शोकीन रही है. इसे लग्जरी लाइफ जीने की शौकीन है. इसलिए ज्यादा खर्च को लेकर भी दोनों में कहासुनी होती रहती थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT