बंगाल राशन ‘घोटाला’ : ईडी ने कोलकाता में टीएमसी नेता के परिसरों पर छापे मारे

ADVERTISEMENT

बंगाल राशन ‘घोटाला’ : ईडी ने कोलकाता में टीएमसी नेता के परिसरों पर छापे मारे
West Bengal Ration Scam ED Action
social share
google news

West Bengal Ration Scam ED Action: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में कथित राशन वितरण घोटाले की जांच के संबंध में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक गिरफ्तार नेता और उनके साथियों के परिसरों पर सोमवार को छापा मारा।

केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि ईडी के दल तलाशी अभियान के लिए मध्य कोलकाता में चार परिसरों और सॉल्ट लेक में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के कार्यालय में गए।

पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर तलाशी ली जा रही है वे सभी टीएमसी के नेता और बनगांव नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष शंकर आध्या से संबंधित हैं।

ADVERTISEMENT

जिन स्थानों पर तलाशी ली जा रही है वहां केंद्रीय बल के जवान तैनात हैं।

इस महीने की शुरुआत में आध्या को उत्तर 24 परगना जिले में बनगांव के सिमुलतला में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था। एजेंसी ने उनके तथा उनके परिवार के सदस्यों से जुड़ी संपत्तियों की तलाशी ली थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

ADVERTISEMENT

आध्या को राज्य के मंत्री ज्योति प्रिय मलिक का करीबी माना जाता है। मलिक को भी इस कथित घोटाले के संबंध में पिछले साल गिरफ्तार किया गया था।

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜