Bengal Murder News: बीजेपी नेता की कार पर हुई अंधाधुंध फायरिंग, मौके पर हुई राजू झा की मौत
Bengal Murder News: BJP नेता और कारोबारी राजू झा की गोली मार कर हत्या, कार पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग
ADVERTISEMENT
Bengal Murder News: पश्चिम बंगाल (WEST BENGAL) जा रहे बर्धमान जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेता (BJP) और कारोबारी राजू झा (RAJU JHA) की गोली मार कर हत्या (GUN FIRING) कर दी गई. पुलिस ने बताया की राजू कोलकाता जा रहा थे, तभी एक मिठाई की दुकान के बाहर उनपर हमला किया गया. पुलिस ने बताया कि राजू झा दुकान के बाहर अपनी एसयूवी मे बैठे थे तभी एक कार में सवार होकर दो शख्स आए और उनपर हमला कर दिया. एक आरोपी ने रॉड से उनकी कार के शीशे तोड़ दिए और दूसरे ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
Bengal Murder News:पुलिस की जानकारी के मुताबिक हमलावर ने कई राउंड फायरिंग की, हमले में राजू झा की मौके पर ही मौत हो गई. मौजूदा लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद से आरोपी वहां से फारार होने में सफल हो गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों को हॉस्पिटल भेज दिया गया है. होटल व्यवसाय से जुड़े राजू झा पिछले विधानसभी चुनाव में भाजपा में शामिल हो गए थे. उन्हें कोयला तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया था. राजू झा को पांच गोलियां लगी थी. उनके एक साथी ब्रथिन मुखर्जी को भी गोली लगी. पुलिस ने बताया कि झा पर अवैध कोयला कारोबार संचालित करने के आरोप भी लगे थे.
ADVERTISEMENT