बंगाल के राज्यपाल ने पार्थ चटर्जी का नाम आरोपपत्र में शामिल करने की स्वीकृति दी : सीबीआई

ADVERTISEMENT

बंगाल के राज्यपाल ने पार्थ चटर्जी का नाम आरोपपत्र में शामिल करने की स्वीकृति दी : सीबीआई
Partha Chatterjee
social share
google news

Partha Chatterjee : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक विशेष अदालत को बताया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने कथित शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी का नाम जांच एजेंसी द्वारा दाखिल आरोपपत्र में शामिल करने की स्वीकृति दे दी है।

चटर्जी को सरकारी तथा सरकार द्वारा सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितता के संबंध में सबसे पहले 22 जुलाई 2022 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था। 

बाद में सीबीआई ने भी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। बाद में सीबीआई ने उसे गिरफ्तार किया था। पूर्व मंत्री गिरफ्तारी के बाद से ही जेल में हैं।

ADVERTISEMENT

उन्हें 28 जुलाई 2022 को ममता बनर्जी मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था। उनके पास सूचना, वाणिज्य और उद्योग विभाग का प्रभार था।

जांच एजेंसियों ने घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए चटर्जी के अलावा राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग के पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों समेत पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है।

ADVERTISEMENT

इनपुट - पीटीआई

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜