छह दरिंदे बारी बारी से बेल्जियम की लड़की के साथ करते रहे रेप, पांच दिन बाद हाथ पैर बांधकर फेंक दिया बाजार में
Pakistan Gangrape: पाकिस्तान से एक हैवानियत की जीती जागती मिसाल सामने आई जब यहां एक विदेशी महिला को छह दरिंदे पांच दिनों तक नोंचने खसोटने के बाद उसके हाथ पैर बांधकर उसे इस्लामाबाद के सबसे पॉश इलाकों में से एक में ले जाकर फेंक दिया। लेकिन इसके बाद जो खुलासा हुआ वो और भी ज्यादा हैरतअंगेज है।सबसे बड़ी हैरानी की बात ये है कि ये वारदात ऐन उस रोज हुई जब सारा मुल्क जश्न-ए-आजादी मना रहा था।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
इस्लामाबाद के पॉश इलाके में फेंका विदेशी महिला को
पीड़ित के बयान के बाद एक आरोपी गिरफ्तार
पाकिस्तान में चार सालों में 22 हजार बलात्कार
Belgian Woman Raped in Pakistan: हैवानियत का कोई मजहब नहीं होता, दरिंदगी की और कोई हद नहीं होती। महिलाओं के खिलाफ यूं तो दुनिया के कई मुल्कों में बहुत सी वारदात होती ही रहती हैं लेकिन इस मामले में हमारा पड़ोसी मुल्क शायद सबसे ज़्यादा बदनाम है। यहां महिलाओं के साथ दरिंदगी की हद पार करने की एक से बढ़कर एक मिसालें हैं। सबसे ताजा मामला पाकिस्तान से जो सामने आया उसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। असल में पाकिस्तान में बेल्जियम की एक महिला के साथ पांच दिनों तक दरिंदगी का लंबा सिलसिला चला। हैरानी की बात ये है कि जिस रोज पूरा पाकिस्तान अपनी आजादी की सालगिरह मना रहा था ऐन उसी रोज एक विदेशी महिला के साथ दरिंदकी की दास्तान सामने आई।
पांच दिनों तक छह लोगों ने विदेशी महिला को नोंचा खसोटा
खुलासा है कि करीब आधा दर्जन लोगों ने पांच दिनों तक इस विदेशी महिला को नोंचा खसोटा और फिर उसके हाथ पैर बांधकर उसे वीराने में छोड़कर भाग गए। इस वारदात को लेकर हैरानी इसलिए और भी ज़्यादा बढ़ जाती है क्योंकि ये सब कुछ हुआ पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के बेहद पॉश इलाके G-6 सेक्टर में।
इस्लामाबाद का सबसे पॉश इलाका
इस्लामाबाद में G-6 सेक्टर कितना पॉश है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहीं जिन्ना कन्वेंशन सेंटर और सेरेना होटल है इसी सेक्टर में इस्लामाबाद की सबसे बड़ी लाल मस्जिद है, इसके अलावा दुनिया भर के तमाम नुमाइंदों और पाकिस्तान की सेना के बड़े अफसरों के बड़े बड़े बंगले हैं। इस सेक्टर में विदेशी मेहमानों का आना जाना हमेशा ही लगा रहता है। ऐसे में इस इलाके में सुरक्षा का तगड़ा दावा किया जाता रहा है। लेकिन उसी इलाके में पाकिस्तान के दरिंदों ने एक मजबूर और बेबस विदेशी महिला को हाथ पैर बांधकर फेंक दिया और वहां से आसानी से भाग कर भीड़ का हिस्सा बन गए।
ADVERTISEMENT
दरिंदों ने की दरिंदगी की इंतेहा
आस पास के लोगों ने जब पीड़ित को हाथ पैर बंधी हुई हालत में सड़क पर पड़े हुए देखा तो इस मामले की इत्तेला पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने महिला को रेस्क्यू किया और उसे मेडिकल केयर के लिए पॉलीक्लिनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की पहचान बेल्जियम की नागरिक है के तौर पर हुई है। पीड़ित की उम्र 28 साल है। खुद पीड़ित के बयान के मुताबिक 6 लोगों ने 5 दिनों तक उसे न सिर्फ मारा पीटा और भूखा प्यासा रखा बल्कि उसके साथ दरिंदगी की हर हद पार कर डाली। उसके साथ छह लोगों ने पांच दिनों तक गैंगरेप किया।
पीड़ित के बयान के बाद एक आरोपी गिरफ्तार
ये भी खुलासा है गया है कि पीड़ित ने उसके हाथ पैर बांधने वाले शख्स की पहचान तमीजुद्दीन के तौर पर की है। महिला के बयान के आधार पर आरोपी की पहचान करके आबपारा पुलिस ने तमीजुद्दीन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान तमीजुद्दीन ने दावा किया कि विदेशी महिला मानसिक रूप से बीमार है और उसके पास पहचान पत्र या जरूरी दस्तावेज नहीं थे। खुलासा यही है कि महिला के दस्तावेजों का पता लगाने के लिए पुलिस तमीजुद्दीन के घर की अभी और तलाशी लेगी। इसी बीच ये बात भी पुलिस ने साफ कर दी है कि तमीजुद्दीन को भी मेडिकल जांच के लिए पॉलीक्लिनिक अस्पताल भेजा गया है।
ADVERTISEMENT
जब रक्षक बन गया भक्षक
इससे पहले 8 जून को इसी तरह की एक घटना सामने आई थी, जिसमें इस्लामाबाद के G-6 और 4 वाले इलाके में विदेशी महिला के साथ उसकी सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने कथित तौर पर बलात्कार किया था। ये घटना अब्बपारा पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई थी। अब्बपारा पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR के मुताबिक, एक विदेशी नागरिक महिला की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने उसके साथ बलात्कार किया और मौके से फरार हो गया।
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान में महिलाओं की हालत
वैसे पाकिस्तान में महिलाओं और खासतौर पर दूसरे मजहब की औरतों के साथ बेअदबी और अभद्रता का सिलसिला ये नया नहीं है। कुछ समय पहले इस्लाम न कबूल करने को लेकर पाकिस्तान में एक हिंदू महिला के साथ रेप की खबर सामने आई थी। आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला पाकिस्तान के सिंध सूबे के उमरकोट जिले के समारो इलाके में हुआ था। यहां एक शादीशुदा हिंदू महिला को पहले कुछ लोगों ने अगवा किया और फिर उसे जबरन इस्लाम कबूल करने को कहा। जब महिला ने ऐसा करने से मना किया तो महिला के साथ रेप किया गया।
चार साल में 22 हजार रेप
इससे पहले 26 जुलाई को हाफिजाबाद इलाके में कुछ हथियारबंद बदमाशों ने बंदूक दिखाकर एक महिला का उसके पति और तीन साल की बेटी के सामने गैंगरेप किया था। सस्टेनेबल सोशल डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन की एक स्टडी कहती है कि 2023 में पाकिस्तान में रेप के 6,624 मामले दर्ज किए गए थे। रेप और गैंगरेप के मामले में पाकिस्तान में फैसलाबाद अव्वल रहा। जबकि पंजाब प्रांत के गृह विभाग और मानवाधिकार मंत्रालय के आंकड़ों के आधार पर पाकिस्तान में एक निजी टीवी चैनल के अध्ययन में पाया गया कि 2017 और 2021 के बीच पूरे पाकिस्तान में 21,900 महिलाओं के साथ बलात्कार की खबरें सामने आईं।
ADVERTISEMENT