गर्लफ्रेंड के बाप का खूनी इंतकाम, बेटी के प्रेमी की हत्या के लिए दी 3 लाख की सुपारी, चौंकाने वाला खुलासा
Love Betrayal Murder: बेगूसराय में प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के पिता ने प्रेमी की 3 लाख रुपए की सुपारी देकर कराई थी हत्या। लड़की के पिता समेत पांच बदमाश गिरफ्तार।
ADVERTISEMENT
Love Betrayal Murder: बेगूसराय में प्रेम प्रसंग में अपहरण कर युवक की हत्याकांड का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या में शामिल प्रेमिका के पिता सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक सीहमा गांव से 29 जून को अगवा कर 17 वर्षीय सूरज कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद शव को खेत में फेंक दिया गया था। सूरज का शव 4 जुलाई की सुबह खेत में मिला था। तभी से पुलिस के लिए ये हत्याकांड चुनौती बना हुआ था।
गर्लफ्रेंड को लेकर भागा था प्रेमी
पुलिस अफसरों के मुताबिक इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई थी। डीएसपी अमित कुमार की टीम ने पूरे मामले को 48 घंटे के अंदर सुलझा कर हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है। खुलासा करते हुए एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक सूरज कुमार का गांव के ही अमित कुमार की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि 6 महीने पहले सूरज अमित की बेटी को लेकर घर से भाग गया था। कुछ दिनों बाद ही पुलिस ने लड़की को बरामद कर घरवालों के हवाले कर दिया था।
प्रेमिका के पिता ने दी हत्या की सुपारी
लड़की को भगा ले जाने के बाद से ही अमित सूरज से बदला लेना चाहता था। प्लानिंग के तहत लड़की के पिता अमित कुमार ने अपने गांव में रहने वाले रामाधार सिंह को तीन लाख में सूरज की हत्या की सुपारी दे दी। दरअसल रामाधार सिंह का बेटा रोहित मृतक सूरज का दोस्त था। प्लानिंग के तहत रोहित ने ही सूरज को मिलने के लिए बुलाया था और अपहरण कर उसकी बेरहमी से गला घोंट कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद सूरज के शव को फेंक कर कातिल फरार हो गए थे। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल वाहन, गला घोंटने वाली रस्सी बरामद कर ली है।
ADVERTISEMENT