BBC Income Tax : BBC के इन दो ऑफिस में इनकम टैक्स के छापे, जानें वजह

ADVERTISEMENT

BBC Income Tax : BBC के इन दो ऑफिस में इनकम टैक्स के छापे, जानें वजह
BBC Income Tax Raid
social share
google news

BBC Income Tax Raid : हाल में गुजरात दंगों पर डॉक्युमेंट्री को लेकर चर्चा में आए मीडिया संस्थान BBC के कार्यालयों पर आयकर विभाग (इनकम टैक्स) के छापे पड़े हैं. इस मीडिया संस्थान पर इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी का आरोप है. उसी को लेकर दिल्ली और मुंबई कार्यालय में इनकम टैक्स विभाग के छापे पड़े हैं. आयकर विभाग के अधिकारियों ने मीडिया संस्थान में कार्यरत लोगों के फोन जब्त कर पूरे मामले की तहकीकात करने में जुटे हैं. अब दोपहर की शिफ्ट में कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की हिदायत दे दी गई है.

बता दें कि बीबीसी का हेड ऑफिस लंदन में है. जिसे इस इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी की जानकारी दे दी गई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली और मुंबई के खार स्थित बीबीसी कार्यलय पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई. जिसके बाद हड़कंप मच गया. ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों को घर से ही काम करने के लिए कह दिया गया है. वहीं इनकम टैक्स सूत्रों का कहना है कि ये सर्वे है. इंटरनेशनल टैक्स को लेकर इस मीडिया संस्थान में कैसे क्या हुआ है, इसी का सर्वे किया जा रहा है. जानकारी मिली है कि इनकम टैक्स विभाग के 60 से 70 लोग रेड में शामिल हैं. बीबीसी के सभी स्तर के कर्मचारियों के फोन बंद करा दिए गए हैं. दोनों कार्यालय में ना अंदर से कोई बाहर जा सकता है और ना ही बाहर से कोई अंदर आ सकता है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜