BBC Documentary: गुजरात दंगे पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर जेएनयू में बवाल

ADVERTISEMENT

BBC Documentary: गुजरात दंगे पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर जेएनयू में बवाल
social share
google news

BBC Documentary: गुजरात दंगे पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर जेएनयू में जमकर बवाल हुआ। बात थाने पुलिस तक पहुंच गई है। फिल्म की स्क्रीनिंग से ठीक पहले कैंपस की बिजली गुल हो गई और जब छात्र मोबाइल पर डॉक्यूमेंट्री देखने लगे तो किसी ने पत्थर फेंक दिया।

इससे गुस्साए छात्रों ने वसंतकुंज थाने तक मार्च किया और थाने के बाहर प्रदर्शन किया। जेएनयू छात्र संघ आज जेएनयू प्रशासन को अपना ज्ञापन सौपेंगे। जानकारी के मुताबिक, इस मामले में अब तक FIR दर्ज नहीं हुई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और जांच जारी है।

गौरतलब है कि इस डॉक्यूमेंट्री को भारत में बैन कर दिया गया है। ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर बीबीसी ने India: The Modi Question शीर्षक से दो पार्ट में एक नई सीरीज बनाई है। इस सीरीज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक सफर के बारे में बताते हुए उनके मुख्यमंत्री रहते हुए गुजरात में हुए दंगों का जिक्र भी किया गया है।

Pathan Protest: रिलीज से पहले ही 'पठान' के पोस्टर फाड़े, थियेटर मालिकों को थमाया नोटिस

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜