दर्जनों निगाहों के सामने 110 फुट ऊंचे वाटरफॉल से जान देने के लिए कूदी लड़की, फिर खुद ही तैरकर बाहर निकल आई, वीडियो वायरल

ADVERTISEMENT

दर्जनों निगाहों के सामने 110 फुट ऊंचे वाटरफॉल से जान देने के लिए कूदी लड़की, फिर खुद ही तैरकर बाहर ...
बस्तर के मशहूर वाटरफॉल पर लड़की ने जान देने के लिए लगाई छलांग
social share
google news

Bastar News: बस्तर से एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखते ही देखने वालों की जान हलक में आकर अटक जाती है, लेकिन कुछ ही देर में देखने वाला राहत की सांस लेने लगता है। असल में हिन्दुस्तान में मिनी नियाग्रा फॉल के नाम से मशहूर बस्तर के चित्रकोट वाटरफॉल से एक लड़की ने छलांग लगा दी और सीधे 100 फुट ऊंचे वाटरफॉल से नीचे जा गिरी। 

110 फुट ऊंचे वाटरफॉल से छलांग

लड़की ने जाने माने 110 फुट ऊंचे वाटरफॉल से जान देने की गरज से ही छलांग लगाई थी।  मगर इत्तेफाक से उसे तैरना भी आता था लिहाजा वो काफी नीचे गिरने के बाद भी पानी से खुद ही तैर कर किनारे पर आ गई बाद में उसे गोताखोरों ने बाहर निकाल लिया। 

लड़की ने क्यों लगाई छलांग

अब सवाल उठता है कि उस लड़की ने उफनते वाटरफॉल में छलांग क्यों लगाई? और जब मरने की गरज सेही छलांग लगाई तो फिर वो तैरकर क्यों बाहर आ गई? ये किस्सा है बेहद दिलचस्प। 

ADVERTISEMENT

मोबाइल को लेकर घरवालों ने डांटा था लड़की को

दरअसल बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर चित्रकोट की रहने वाली 18 साल की सरस्वती को मोबाइल देखने की लत सी थी। और घरवाले उसके मोबाइल देखने को लेकर अक्सर चिढ़े रहते थे और उसे टोका करते थे। मंगलवार को भी सरस्वती के घरवालों ने उसके मोबाइल देखने को लेकर बुरा भला कहा और उसका मोबाइल छीन लिया। इस  बात से खफा होकर लड़की गुस्से में घर से निकली और चित्रकोट के वाटरफॉल तक जा पहुँची। और गुस्से की उसी हालत में वो वाटरफॉल के सबसे ऊपरी हिस्से में जा पहुँची। ये झरना करीब 110 फुट ऊंचा है।

सैलानियों के सामने लगाई छलांग

इधर उस वाटरफॉल को देखने के लिए कई सैलानी भी वहां मौजूद थे जो दूर से नजारा ले रहे थे। तभी उनकी नजर उस लड़की पर गई जो वाटरफॉल के टॉप पर पहुँच कर खड़ी थी। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता। लड़की ने उसी ऊंचाई से झरने में छलांग लगा दी। पानी के तेज बहाव में गोता लगाते हुए लड़की पहले झरने के पहले पायदान पर उभरती दिखाई दी। लेकिन पानी के बहाव के साथ ही वो झलने के उस पायदान से और नीचे के हिस्से की तरफ गिर गई, जोकि करीब 100 फुट के आस पास का बताया जा रहा है। 

ADVERTISEMENT

पानी के तेज बहाव में बही

लेकिन तेज बहाव के पानी के साथ नीचे गिरी वो लड़की अचानक झरने के नीचे वाले हिस्से के शांत पानी में उतराती दिखाई दी। और फिर लोगों ने कमाल देखा। जो लड़की जान देने के लिए झरने में कूदी थी, वही तेज बहाव वाले पानी की धारा को चीरकर तैरकर किनारे की तरफ आती दिखाई दी। वहां सुरक्षा के लिहाज से झरने के आस पास गोताखोर मौजूद थे लिहाजा लड़की को पानी में तैरने की कोशिश करता हुआ देखकर गोताखोरों ने पानी में छलांग लगाई और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 

ADVERTISEMENT

गलती का अहसास हुआ

बाहर निकाले जाने के बाद ही लड़की ने ये बात साफ की कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया था। साथ ही उसने ये भी साफ किया कि झरने में कूदते समय ही उसे अपनी गलती का अहसास हुआ तो पानी में कूदने के बाद उसने तैरना शुरू कर दिया क्योंकि उसे तैरना आता था लिहाजा उसने धारा को चीरकर किनारे का रुख लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक छलांग लगाने वाली लड़की चित्रकोट के एक होटल में काम करती है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜