बांग्लादेश से आई सोनिया अख्तर क्या पति सौरभकांत संग रह पाएंगी? नोएडा पुलिस की सीक्रेट रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

ADVERTISEMENT

बांग्लादेश से आई सोनिया अख्तर क्या पति सौरभकांत संग रह पाएंगी? नोएडा पुलिस की सीक्रेट रिपोर्ट में ह...
Bangladeshi Sonia Akhta
social share
google news

Sonia Akhtar News : बांग्लादेश से नोएडा आई सोनिया अख्तर की जांच अब नोएडा पुलिस ने पूरी कर ली है. पुलिस ने अपनी पूरी रिपोर्ट तैयार कर कमिश्नर को सौंप दी है. ये रिपोर्ट एक्सक्लूसिव तौर पर क्राइम तक के पास है. नोएडा पुलिस की इस जांच रिपोर्ट से साफ हो गया है कि सोनिया अख्तर ने अपने पति सौरभकांत तिवारी को लेकर जो दावे किए हैं वो काफी हद तक सही है. सौरभकांत तिवारी ने अपनी मर्जी से धर्म बदलकर सोनिया अख्तर से बांग्लादेश में शादी की थी. 

लेकिन इसके बाद भी पूरे मामले में यूपी पुलिस की तरफ से कोई एक्शन लेना मुश्किल है. क्योंकि सोनिया अख्तर की शादी बांग्लदेश में हुई. बांग्लादेश में ही नोएडा के रहने वाले सौरभकांत तिवारी ने अपना धर्म बदलकर शादी की. नोएडा पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि चूंकि सोनिया अख्तर से जुड़ा सारी घटनाएं बांग्लादेश में हुईं हैं इसलिए इस केस की जांच भी बांग्लादेश में होगी और कार्रवाई भी उसी देश के कानून के तहत होगी. अब नोएडा पुलिस की इस रिपोर्ट पर सीनियर पुलिस अफसर आगे की कार्रवाई के लिए कदम उठाएंगे. 

Bangladeshi Sonia Akhtar : सोनिया अख्तर अपने पति सौरभकांत तिवारी के साथ बांग्लादेश की फोटो

सौरभकांत तिवारी ने शादी को लेकर मीडिया में किया था हनीट्रैप का दावा

Bangladeshi Sonia Akhtar : असल में बांग्लादेश से एक बच्चे के साथ नोएडा आई सोनिया अख्तर ने पुलिस में अपने पति के खिलाफ शिकायत की थी. ये दावा किया था कि साल 2017 में सौरभकांत तिवारी बांग्लादेश में नौकरी करने आए थे. वो बांग्लादेश की राजधानी ढाका की एक प्राइवेट एनर्जी कंपनी में डीजीएम रहे. उसी दौरान इनकी मुलाकात सोनिया अख्तर से हुई थी. उस समय सोनिया इनकी कंपनी में अपने किसी प्रोडक्ट को बेचने के लिए आई थी. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे का नंबर ले लिया था. सौरभकांत तिवारी ने मीडिया को बताया था कि इसके बाद वो सोनिया के घर भी आने जाने लगे थे. 

ADVERTISEMENT

उसी दौरान उनका सोनिया के साथ के कुछ प्राइवेट फोटो और वीडियो बना लिए गए थे. जिसके जरिए उन्हें हनीट्रैप में फंसाकर सोनिया से निकाह करने के लिए दबाव बनाया गया था. इसी वजह से मजबूर होकर सौरभकांत तिवारी ने पहले इस्लाम धर्म कबूल किया और फिर 14 अप्रैल 2021 को सोनिया अख्तर से निकाह किया था. सौरभकांत तिवारी ने ये भी दावा किया कि चूंकि ये शादी हनीट्रैप, मजबूरी और दबाव डालकर कराई गई थी इसलिए बाद में बांग्लादेश में ही तलाक की अर्जी डालकर वो इंडिया लौट आए थे. इसलिए ये पूरा मामला बांग्लादेश का ही है और वहां पर हमारे वकील पैरवी करेंगे.

Bangladeshi Sonia Akhtar : सोनिया अख्तर अपने पति सौरभकांत तिवारी के साथ बांग्लादेश की फोटो

पर नोएडा पुलिस को दिए बयान में हनीट्रैप व जबरन निकाह का जिक्र नहीं

Bangladeshi Sonia Akhtar News : लेकिन हैरानी करने वाली बात है कि नोएडा पुलिस ने जब सौरभकांत तिवारी का बयान दर्ज किया तो उसमें इन्होंने हनीट्रैप और जबरन निकाह का जिक्र ही नहीं किया. हालांकि, ये जरूर कहा है कि सोनिया अख्तर ने मनगढ़ंत बातें बताईं हैं. सौरभकांत तिवारी ने ये भी कहा है कि मैंने सोनिया अख्तर से बांग्लादेश में शादी की थी और सोनिया अख्तर से तलाक लेने के लिए बांग्लादेश में ही कानूनी कार्रवाई कर रहा हूं. अगर सोनिया को मुझसे या मेरे काम से कोई नुकसान हुआ है तो उस संबंध में मेरे खिलाफ बांग्लादेश में कार्रवाई हो. वहां पर मैं अपने वकील के जरिए कानूनी तरीके से जवाब दूंगा. नोएडा में मैंने कोई अपराध नहीं किया है. 

ADVERTISEMENT

Bangladeshi Sonia Akhtar : सोनिया अख्तर अपने पति सौरभकांत तिवारी के साथ बांग्लादेश की फोटो

मीडिया से सोनिया अख्तर ने क्या कहा था

Noida Sonia Akhtar : सोनिया अख्तर ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि सौरभकांत तिवारी ने मुझसे प्यार किया और अपनी मर्जी से इस्लाम कबूल कर निकाह किया था. वो 4 जनवरी 2017 से 24 दिसंबर 2022 तक बांग्लादेश में रहे थे. इंडिया आते समय सौरभकांत ने सोनिया अख्तर से कहा था कि वो वापस लौटकर आएंगे. लेकिन फिर नहीं लौटे और ना ही कोई खबर ली. अब उन्हें अपने यानी सौरभ और सोनिया के बच्चे को पालने में भी मुश्किल हो रही है. आर्थिक हालत खराब है. ऐसे में वो इंडिया आई और अपने पति के साथ हर हाल में रहना चाहती है. 

ADVERTISEMENT

सोनिया का ये भी कहना है कि सौरभकांत की इंडिया में पहले से शादीशुदा होने के बारे में जानकारी नहीं थी. यहां आने पर पता चला कि उनकी पत्नी है और दो बालिग उम्र के बच्चे भी हैं. अब वो मुझे अपने साथ रहने से मना कर रहे हैं. फिलहाल, नोएडा पुलिस ने सोनिया अख्तर की सुरक्षा को देखते हुए सखी वन स्टॉप शेल्टर होम में रखा हुआ है. 

Bangladeshi Sonia Akhtar : सोनिया अख्तर अपने पति सौरभकांत तिवारी के साथ बांग्लादेश की फोटो

कभी गले, कभी डांस : सौरभकांत खुश थे कि दुखी ?

Saurbhkant Tiwari News : सोनिया अख्तर और सौरभकांत की शादी के बाद की बांग्लादेश में रहते हुए कि कुछ फोटो सामने आईं हैं. इन फोटो में आप देख सकते हैं कि एक फोटो में कैसे एक दूसरे से गले मिल रहे हैं. क्या इस फोटो में ऐसा लग रहा है कि इस रिश्ते से कोई दुखी है. दूसरी फोटो में किसी कार्यक्रम में वो नाचते गाते हुए दिख रहे हैं. जबकि एक फोटो में पत्नी को डिलीवरी के लिए ले जाते हुए देख सकते हैं. अब इन फोटो में क्या सच्चाई है. ये खुद सौरभकांत ही अंदर से जानते होंगे. इन फोटो के आधार पर सोनिया अख्तर का दावा है कि सौरभकांत पर कोई दबाव नहीं था. वो बेहद खुश रहते थे. लेकिन अब वो जानबूझकर हनीट्रैप और दबाव डालने वाली झूठी कहानी बता रहे हैं.

 

Bangladeshi Sonia Akhtar : सोनिया अख्तर अपने पति सौरभकांत तिवारी के साथ बांग्लादेश की फोटो

क्या लिखा है नोएडा पुलिस की प्राथमिक जांच रिपोर्ट में

Sonia Akhtar Report : पूरे मामले की जांच के लिए सूरजपूर थाने की पुलिस को निर्देशित किया गया था. जिस पर सूरजपुर थाने की पुलिस ने अपनी रिपोर्ट तैयार की है. उस रिपोर्ट में नोएडा पुलिस ने लिखा है कि सारी घटना बांग्लादेश की है. यहां यानी नोएडा में कोई घटना नहीं हुई है. इसलिए इस संबंध में कानूनी कार्रवाई बांग्लादेश में ही कराई जानी चाहिए. पूरा मामला बांग्लादेश का है. नोएडा के इस थाने से कोई कार्रवाई नहीं हो सकती.

Sonia Akhtar Noida Police Report : सोनिया अख्तर और सौरभकांत तिवारी

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜