'मुस्लिम बनो और लाखों कमाओ', धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

ADVERTISEMENT

'मुस्लिम बनो और लाखों कमाओ', धर्म परिवर्तन कराने का आरोप
social share
google news

नीतेश श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

BANARAS Religion Change Story : 'मुस्लिम बनो और लाखों कमाओ' जी हां, ये आफर दी आरोपियों ने एक शख्स को, लेकिन आखिरी वक्त में पीड़ित को पूरा माजरा समझ में आ गया और उसने पुलिस को आपबीती बताई। इस सिलसिले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्यों की ये हरकत ?

ADVERTISEMENT

बनारस के रहने वाले सुधांशु चौहान को नौकरी की दरकार थी। उसकी मुलाकात गाजीपुर के रहने वाले अरमान अली से हुई। अरमान ने उसे फतेहपुर बुलाया। उससे रजिस्ट्रेशन के नाम पर एक हजार रुपये ले लिए गए। उससे अपने घर वालों से 10 हजार रुपये मंगवाने के लिए कहा गया, जिससे वो उसके रहने और खाने का इंतजाम करे सके।

पुलिस के मुताबिक, अरमान के बोलने पर उसने घर वालों से पैसे मंगवा लिए। आरोपी 17 जून को उसे 20 हिंदू और 30-40 मुस्लिम लड़कों के साथ मदरसे में ले गए। वहां सभी लोगों को किसी संगठन से जोड़ने की बात कही गई। ये भी कहा गया कि संगठन से जुड़कर वे लोग हर महीने एक से डेढ़ लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

ADVERTISEMENT

19 जून को फिर 50 हिंदू और 100 मुस्लिम लड़कों समेत उसे मस्जिद लेकर गए। वहां आरोपियों का असली चेहरा सामने आ गया। आरोपियों ने उसे मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया गया। आरोपियों ने ऐसा करने पर उसे लाखों रुपये और मकान देने का लालच भी दिया। मना करने पर आरोपी को बंधक बना लिया। पीड़ित किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा और पुलिस को सारी बात बताई। पुलिस ने मामले में मौलवी समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिनमें से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜