बालासोर हादसे में घायलों को ले जा रही बस का 'एक्सीडेंट', हाईवे पर लगा जाम
Odisha train accident: बालासोर ट्रेन एक्सिडेंट के बाद घायलों को ले जा रही एक बस पश्चिम बंगाल में हादसे का शिकार हो गई जिससे मिदिनापुर के पास नेशनल हाइवे पर जाम लग गया।
ADVERTISEMENT
Odisha train accident: कोढ़ में खाज किसे कहते हैं, इसका जीता जागता नमूना उस वक़्त सामने आया जब बालासोर रेल हादसे में घायलों को ले जारी एक बस खुद हादसे का शिकार हो गई। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की रात हुए हादसे के बाद वहां घायलों को अस्पताल पहुँचाने का सिलसिला जारी है। ऐसे में बालासोर से घायल यात्रियों को ले जा रही एक बस पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर में हादसे का शिकार हो गई। हादसा ऐसा हुआ कि नेशनल हाइवे पर जाम तक लग गया।
पिकअप वैन से टकराइ घायलों की बस
मिली जानकारी के मुताबिक मेदिनीपुर के सामने नेशनल हाईवे 60 पर घायल यात्रियों से भरी बस एक पिकअप वैन से टकरा गई। हैरानी की बात ये है कि टक्कर आमने सामने हुई। इस टक्कर में बस में सवार घायलों को और चोट आ गई, जबकि दोनों गाड़ियों के टकराने से हाईवे में जबरदस्त जाम लग गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने सबसे पहले बस पर सवार घायलों को वहां से रेस्क्यू करके उन्हें अलग अलग तरीके से अस्पताल पहुँचाने का काम किया और फिर जाम खुलवाने का काम किया।
रेल हादसे में 288 लोग मारे गए
आपको बता दें कि बालासोर रेल हादसे में अब तक 288 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि इस जबरदस्त रेल एक्सीडेंट ने 1100 लोगों को घायल किया है। हालांकि बालासोर में हुआ रेल हादसा हिन्दुस्तान के इतिहास में अब तक के सबसे भयानक रेल हादसों में से एक माना जा रहा है। इसी बीच इस हादसे को लेकर एक संयुक्त जांच रिपोर्ट सामने आई है जिसमें इस हादसे के लिए सिग्नल से नाता रखने वाली गलती को इसके लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक बहानगा बाजार स्टेशन पर एक मालगाड़ी उसी दिशा में लूप लाइन में खड़ी थी। इसी बीच चेन्नई से हावड़ा जा रही 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस को बहानगा बाज़ार स्टेशन से गुज़रना था।
ADVERTISEMENT
मेन लाइन छोड़कर लूपलाइन में आ गई ट्रेन
बहानगर बाजार स्टेशन पर अप और डाउन दो लूप लाइन हैं। जिस वक्त कोरोमंडल एक्सप्रेस को बहानगा बाजार स्टेशन से पास कराना था तो माल गाड़ी को कॉमन लूपलाइन पर खड़ा करवा दिया गया। जबकि कोरोमंडल एक्सप्रेस को तेज रफ्तार में मेन अप लाइन से गुज़रना था। जबकि डाउन लाइन पर यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस भी गुज़रने वाली थी। दोनों ही ट्रेन का बहानगा बाजार स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं है। ऐसे में दोनों ही ट्रेन की रफ्तार तेज थी। यानी जिस रफ्तार से वो चलती हैं उसी स्पीड से उन्हें वहां से गुज़र जाना था। तभी बहानगा बाजार स्टेशन पर कोरोमंडल एक्सप्रेस मेन लाइन को छोड़कर लूप लाइन पर आ गई और वहां पहले से खड़ी माल गाड़ी से टकरा गई और उसके छह डिब्बे पटरी से उतरकर बिखर गए। उस ट्रेन के तीन डिब्बे छिटककर डाउन लाइन पर भी जा गिरे, जिसकी तरफ किसी का ध्यान ही नहीं गया। इसी बीच 12864 यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस भी वहां पहुँच गई और पटरी पर पड़े डिब्बों से टकराकर वो भी डिरेल हो गई।
ADVERTISEMENT