Israel Hamas War: बराक ओबामा की इजराइल को चेतावनी, कहीं लेने के देने न पड़ जाएं

ADVERTISEMENT

Israel Hamas War: बराक ओबामा की इजराइल को चेतावनी, कहीं लेने के देने न पड़ जाएं
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की इजराइल को नसीहत
social share
google news

Israel Hamas War: इजराइल और हमास की खूनी जंग के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की एक नसीहत सामने आई, जो यकीनन इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को रास नहीं आ रही। मगर ये नसीहत दरअसल एक चेतावनी भी है जो इजराइल को देने के साथ साथ एक तरह से बराक ओबामा ने अमेरिका में बाइडन प्रशासन को भी घुमाकर समझाने की कोशिश की है। 

बराक ओबामा की इजराइल को नसीहत

Finally! Obama Break Silence On War: हालांकि ये बात भी सही है कि बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति रहते हए गाजा में हमास के खिलाफ इजराइल के आत्मरक्षा वाले फॉर्म्यूले का समर्थन करते रहे। लेकिन उन्हें इस छिड़ी जंग के बीच में तेजी से बढ़ती मरने वालों की गिनती को देखते हुए ये नसीहत की है कि कहीं लेने के देने न पड़ जाएं क्योंकि हमास पर होने वाला एक्शन मुमकिन है घातक रिएक्शन के साथ सामने आये। बराक ओबामा ने एयरस्ट्राइक में मरने वालों की संख्या को देखते हुए इजराइल को संयम बरतने की अपील की है। 

इजराइल का एक्शन उलटा भी पड़ सकता है

हमास के साथ छिड़ी इस जंग के बीचो बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इजराइल को चेतावनी दी है। ओबामा ने कहा है कि गाजा में इजराइल की कुछ कार्रवाइयां खासतौर पर पानी और बिजली की सप्लाइ रोकने जैसी हरकत असर में उलटी पड़ सकतीहै। ऐसे में फिलिस्तीनियों का रवैया और भी ज़्यादा सख्त हो सकता है। 

ADVERTISEMENT

इजराइल को नुकसान हो सकता है

ओबामा ने दो टूक कहा, इजराइल की कोई भी सैन्य रणनीति जो मानवीय संवेदनाओं और लागतों को नज़रअंदाज करती है उसका उल्टा असर होने की पूरी पूरी संभावना है। ओबामा ने साफ साफ कहा कि इजराइली सरकार के फैसलों से मानवीय संकट का खतरा पैदा होगा तो उसका रिएक्शन होगा और बहुत तगड़ा होगा। इतना ही नहीं इससे इजराइल को जो दुनिया भर से समर्थन मिल रहा है, उसे भी झटका लग सकता है। और इजराइल के दुश्मन इस बात का फायदा उठा सकते हैं। जाहिर है कि ये कोशिश उन तमाम बातों को नज़र अंदाज कर सकती है जिसके जरिए इलाके में अमन चैन बनाने की कोशिशें की जा रही हैं। 

हमास के हमले की निंदा

हालांकि बराक ओबामा ने 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल के खिलाफ जो हमला किया उसकी जमकर निंदा की है। उन्होंने कहा कि ऐसे युद्ध में किसी को फायदा नहीं होता बल्कि इंसानियत को नुकसान और खतरा होता है। ओबामा ने ये भी कहा है कि इजराइल को थोड़ा संयम बरतना चाहिए क्योंकि गाजा के 45 किलोमीटर लंबे जमीन के टुकड़े में करीब 23 लाख लोग रहते हैं। और गौर करने वाली बात ये है कि साल 2007 से ही ईरान के समर्थन से हमास इस इलाके में राजनीतिक तौर पर शासन कर रहा है। 

ADVERTISEMENT

बाइडन प्रशासन का बहाना

ये बात तो दुनिया भी जानती है कि ओबामा के राष्ट्रपति रहते अमेरिकी प्रशासन ने इजराइल और फिलिस्तीनियों के बीच शांति समझौता करवाने की कोशिश की थी। हालांकि कामयाबी नहीं मिली थी।  साल 2021 में जो बाइडन ने लंबे समय से रुकी इस बातचीत को फिर से शुरू करने की कोई कोशिश नहीं की। जो बाइडन का कहना है कि दोनों ही पक्ष अड़ियर रूख लिए बैठे हैं। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜